"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Road Accident in Jaipur: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस और कार टकराने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल...
देश

Road Accident in Jaipur: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस और कार टकराने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल…

Road Accident in Jaipur राजस्थान के जयपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां एक की टायर फटने रोडवेज बस कार से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जयपुर के दूदू के पास NH-48 के मोखमपुरा क्षेत्र मेंकरीब 3:45 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी और ईको कार भी चल रही थी। इसी दौरान अचानक बस का टायर फटने के बाद ईको कार में घुस गई। हादसे के बाद ईको कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं अंदर बैठे आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे।

Road Accident in Jaipurघटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। हालांकि, टक्कर इतनी भीषण थी कि किसी को बचाया नहीं जा सका। मोखमपुरा थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कार का टायर फटना और तेज रफ्तार माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button