देश

Road Accident: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर में एक परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 लोग घायल…

Road Accident जिले के बलरामपुर-बहराइच राष्ट्रीय मार्ग पर भीषण हादसा हो गया. ट्रक और कार में जोरदार टक्कर होने से कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 5 की हालत गंभीर बनी हुई है.

 

जानकारी के मुताबिक, भूलुहिया गांव से लोग बुधवार देर रात बारात से कार में लौट रहे थे. इसी दौरान देहात थाना के चकवा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया.

 

हादसे में 12 वर्षीय आदित्यराज, शिव कुमार (23), फूल बाबू (36), विजय गौतम (40) व एक अन्य की मौत हुई है. जबकि सीताराम, विकास गौतम, विनय कुमार, किशोर कुमार, गोपाल, विकास, विनोद घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह लोग भूलुहिया गांव से बारात में गए थे. बारात से लौटते समय बलरामपुर बहराइच राष्ट्रीय मार्ग पर चकवा गांव के पास हादसे के शिकार हो गए.

 

Read more Waqf SC Hearing: नए CJI जस्टिस गवई वक्फ कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई…

 

 

 

Road Accidentजिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, ट्रक को बरामद कर लिया गया है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button