देश

बारातियों से भरी बोलेरो को ट्रके ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

Road Accident:अमेठी (उत्तर प्रदेश)। अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में बाबूगंज सगरा आश्रम के पास बारातियों से भरी एक जीप और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि रायबरेली के नसीराबाद क्षेत्र से लौट रहे बारातियों की तेज रफ्तार जीप रविवार रात सवा 12 बजे गौरीगंज क्षेत्र के बाबूगंज सगरा आश्रम के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।

बीजापुर में नक्सली हमला,मुठभेड़ में 4 जवान घायल

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। जख्मी लोगों को जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया, जहां से चारों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

petrol-diesel rate: जानें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, आज कितनी है कीमत?

Road Accident: सिंह ने बताया कि मरने वाले सभी लोगों की पहचान हो गई है। इनमें कल्लू (40), उसका आठ वर्षीय पुत्र सौरभ, कृष्ण कुमार सिंह (30) , शिव मिलन, रवि तिवारी और त्रिवेणी प्रसाद शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए।

Related Articles

Back to top button