Rishabh Pant Ruled out: पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर…

Rishabh Pant Ruled out: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में बैटिंग करने के दौरान पंत के पैर में फ्रैक्चर में हो गया था। इसके बाद से ही सबके मन में ये सवाल था कि वह आखिरी टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं, लेकिन इसको लेकर बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि पंत अब इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई ने जारी किया प्रेस रिलीज
बीसीसीआई ने पंत को लेकर प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान दाएं पैर में लगी चोट की वजह से ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा।
ऋषभ पंत को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच ने क्या कहा?
चौथे टेस्ट मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो गए हैं। टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। इससे पहले ज्यादा लोगों ने ऐसा नहीं किया है। इसलिए लोगों को इसके बारे में बात करनी चाहिए, और आने वाली पीढ़ियों को भी इस बारे में बात करनी चाहिए। जिस तरह की फॉर्म में वह थे, उसे देखते हुए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक होकर वापसी करेंगे। वह टेस्ट टीम के एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है
read more Trending News In CG: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए बीएसएनएल टावर
Rishabh Pant Ruled outपांचवें टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)