RGHNEWS ब्रेकिंग लगातार कोरोना का कहर जारी, रायगढ़ में 140 सहित प्रदेश में मिले 2638 कोरोना के मरीज, देखिए आपके जिले में कितने मिले मरीज

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायपुर छत्तीसगढ़ में राहत की बात ये है कि आज डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या अब तक की सबसे ज्यादा रही है। लेकिन लगातार कोरोना का कहर जारी है प्रदेश में आज कुल 2638 नये मरीज मिले हैं, जबकि 1622 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें से 1146 मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिली है, वहीं होम आइसोलेट मरीज 476 निगेटिव पाये गये हैं।
वही बात करें हम तो छत्तीसगढ़ में कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 52932 हो गयी है, वहीं प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 28041 हो गयी है। वहीं 13 लोगों की आज मौत भी कोरोना से हुई है, अब प्रदेश में कुल मौत की संख्या 477 हो गयी है।
वही जिले में बात करें तो रायपुर में आज कुल 869 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 308, राजनांदगांव में 281, बिलासपुर में 225, जांजगीर में 69, रायगढ़ में 140, बलौदाबाजार में 64, नारायपुर में 59, कबीरधाम में 56, कोरिया और बस्तर में 50-50, सुकमार में 49, सरगुजा में 45, बलरामपुर में 41, कोरबा में 39, कांकेर में 36, धमतरी में 35, सूरजपुर में 35, जशपुर में 32, दंतेवाड़ा में 28, बेमेतरा में 23, बालोद में 22, मुंगेली में 21, गरियाबंद में 19, कोडंगांव में 18, गौरेला पेंड्रा-मरवारी में 13, महासमुंद में 3 मरीज मिले हैं।