रायगढ़
RGHNEWS ब्रेकिंग :- रायगढ़ में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, आज जिले में अभी तक मिले 163 कोरोना मरीज, देखें पूरी सूची
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ जिले में अभी अभी फिर कोरोना ब्लस्ट हुआ है। जिले में और 69 पॉजिटिव केस सामने आए है। बता दे की आज पहले चरण में 19 और दूसरे चरण में 49 तो तीसरे चरण में 69 तो चौथे में 21 और पांचवें में 5 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। अभी तक टोटल 163 केस सामने आ चुके हैं। अभी अभी 69 मरीजों में पूंजीपथरा से अधिक मरीज है और जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भी सामने आए है।