रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
RGHNEWS ब्रेकिंग :- कोरोना से TI की मौत, एसपी ने ट्वीट करके दी जानकारी,तीन दिन पहले ही रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव…

RGH NEWS बिलासपुर। इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर आमने आ रही है. सीपत थाना प्रभारी मानसिंह राठिया की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। टीआई 26 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव निकले थे. इसके बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. आज सुबह 9:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि मानसिंह राठिया को शुगर व बीपी की समस्या थी.
ग्राम नागदरहा धरमजयगढ़ निवासी 58 वर्षीय राठिया 1982 में आरक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे. 2013 में निरीक्षक बने थे. वे सीपत प्रभारी के पद पर पदस्थ थे. कोरोना काल में वे लगातार सक्रिय थे. इसी दौरान संक्रमित हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.पुलिस महकमे में शोक की लहर



