RGHNEWS ब्रेकिंग:- 3 अज्ञात व्यक्तियों ने भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में की लूट, पढ़ें पूरी खबर
थाना भूपदेवपुर में दिनांक 28/06/2021 को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति से नकदी रकम 5,000 रूपये व मोबाईल लूट करने की रिपोर्ट पीड़ित द्वारा दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता बताया कि दिनांक 28.06.2021 के दोपहर तेल लेने रायगढ अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर NXG क्रमांक CG13 P-8174 में गया था । रायगढ से एक टीपा तेल लेकर वापस घर आते समय शाम करीब 04.50 बजे ग्राम केराझर लक्की ढाबा के आगे मेन रोड पर *एक मोटर सायकल में सवार तीन लडके* (उम्र करीबन 20-25 साल) पीछे से सामने आकर हार्न देने लगे तो मोटर सायकल धीरे किया । तभी एक लड़का मोटर सायकल को पीछे से लात मारकर गाडी सहित गिरा दिया । मोटर सायकल के पीछे बैठे दोनो लडके मोटर सायकल से उतरे और बांस के डण्डा से बांये हाथ में चार बार एवं बांये आंख के नीचे एक बार तथा दाहिने मुंह मारने लगे और जेब में रखे 5,000 रूपये, एक JIO मोबाइल और गाड़ी का आरसी बुक, बीमा, पेन कार्ड, आधार कार्ड को लूटकर भाग गये । लूट की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।