*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग :- छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रोजाना 2000 के पार… कोरोना की बेकाबू रफ्तार हुई खौफनाक… रायगढ़ में 167 सहित प्रदेश में मिले 2100 मरीज, देखे आपके जिले में कितने मिले मरीज✍️*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज लगातार 5वें दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2000 के पार पहुंच गया। प्रदेश में आज रात 11 बजे तक 2100 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इसी के साथ अब प्रदेश मेें टोटल पाॅजिटिव की संख्या 45563 और एक्टिव केस की संख्या 23685 है। आज कोरोना से ठीक होकर 711 लोग अपने घर लौटे है। साथ ही अब प्रदेश में डिस्चार्ज हो
वही आज मिले 2100 मरीजों में रायपुर से 711, दुर्ग 109, बिलासपुर 203, राजनांदगांव में 182, व रायगढ़ से 167, महासमुंद से 125, बस्तर से 86, जांजगीर चांपा 64, बलौदाबाजार 53, दंतेवाड़ा से 48, बालोद से 41, कांकेर से 35, सुकमा से 31, सूरजपुर से 28, सरगुजा व कोंडागांव से 26-26, कोरबा से 25, बेमेतरा से 24, कबीरधाम व गरियाबंद से 22, धमतरी से 16, बलरामपुर से 14, बीजापुर से 12, जशपुर से 11, कोरिया व नारायणपुर से 6-6, अन्य राज्य से 7 मरीज शामिल है।