देश

Republic day Parade 2026: गणतंत्र दिवस में कर्तव्य पथ पर भारत ने दुनिया को दिखाई घातक हथियारों की ताकत; BrahMos से लेकर अर्जुन MBT ने भरी हूंकार

Republic day Parade 2026 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को दुनिया ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नए भारत की ताकत देखी है। आज हिंद की सेना का शौर्य, राफेल और सुखोई की गर्जना ने दुश्मनों के पसीने छुड़ा दिए है। 77वें गणतंत्र दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर का रीप्ले भी देखने को मिला। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने आसमान में ऑपरेशन सिन्दूर का झंडा लेकर उड़ान भरी।

 

गणतंत्र दिवस पर इस बार मुख्य परेड की थीम वंदे मातरम् पर रखी गई है। परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर 30 झांकियां निकलीं, जो ‘स्वतंत्रता का मंत्र-वंदे मातरम्, समृद्धि का मंत्र-आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर आधारित थीं। इस दौरान इंडियन एयरफोर्स के विमानों ने फ्लाईपास्ट किया है। इनमें कई फाइटर जेट, ट्रांसपोर्ट विमान और हेलिकॉप्टर शामिल रहे। सभी एयरक्राफ्टों ने फॉर्मेशन बनाकर करतब दिखाया।

कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की ताकत

ब्रह्मोस के अटैक से भारत ने 11 पाकिस्तानी एयरबेस को उड़ा दिया था। आज कर्तव्य पथ पर ब्रह्मोस मिसाइल, राफेल, सुखोई, आकाश मिसाइल और दूसरे काउंटर ड्रोन गन्स का डिस्प्ले किया गया है। जाहिर है कि इन तस्वीरों के जरिए पाकिस्तान को सीधा मैसेज दिया गया है। ये मैसेज है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। हिंदुस्तान की सेना के शूरवीर ऑपरेशन सिंदूर के अगले राउंड में पाकिस्तान का इतिहास और भुगोल बदल देंगे।

 

 

HMRV का प्रदर्शन

भारतीय सेना ने कर्तव्य पथ पर हाई मोबिलिटी टोही वाहन (HMRV) का प्रदर्शन किया है। ये भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया बख्तरबंद लाइट स्पेशलिस्ट वाहन है। इसे महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स द्वारा विकसित किया गया है और 2023 में कमीशन किया गया है। यह बैटलफील्ड सर्विलांस रडार से लैस है जो कम उड़ान वाले हेलीकॉप्टरों का पता लगाने में सक्षम है। साथ ही हाई मोबिलिटी टोही वाहन रडार ब्लाइंड जोन, उन्नत संचार और एंटी-ड्रोन गन को कवर करने के लिए ड्रोन के साथ, एचएमआरवी छोटी टीमों को दुश्मन के गश्ती दल और यहां तक कि बख्तरबंद लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम बनाता है।

 

 

सेना के टैंक ने दिखाया दम

सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड के दौरान भारतीय सेना के टी-90 भीष्म टैंक, अर्जुन एमके मुख्य युद्धक टैंक और इसके उसके बाद नाग मिसाइल सिस्टम (TRACKED) MK-2 का भी प्रदर्शन किया गया है।

 

read more Vishnu deo sai Republic day: छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस पर जश्न, मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में किया ध्वजारोहण

 

 

दिव्यास्त्र और शक्तिबाण का प्रदर्शन

Republic day Parade 2026गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान दिव्यास्त्र और शक्तिबाण का प्रदर्शन किया गया है। दोनों ही अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हैं। साथ में, वे तोपखाने की आग की दिशा के लिए नियोजित झुंड ड्रोन, टेथर्ड ड्रोन सिस्टम और स्वदेशी रूप से विकसित सामरिक हाइब्रिड यूएवी ज़ोल्ट का उपयोग करके उन्नत निगरानी का प्रदर्शन करते हैं।

Related Articles

Back to top button