Business

Reliance Jio का धमाका सस्ता रिचार्ज प्लान, दिनभर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ उठाये OTT का मजा!

देश के रिलायंस जियो एक प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी है जो ग्राहकों को सस्ते में अधिक बेनिफिट्स वाले प्लान देने का दावा करती है। देश के हर कोने में 5जी नेटवर्क की उपलब्ध पहुंचाने की कोशिश में है। हालांकि, कई जगहों पर लोगों को 5जी सर्विस का फायदा मिल भी रहा है। बात करें रिचार्ज प्लान की तो यूजर्स को कम में अधिक बेनिफिट्स वाले प्लान भी दिए जाते हैं। करीब 1 साल यानी 11 महीने वाला रिचार्ज प्लान है जो ग्राहकों के लिए बेस्ट माना जाता है।

जियो का 336 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान

जियो का 11 महीने यानी 336 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान 5जी सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ यूजर्स को कॉलिंग, एसएमएस, डेटा और ओटीटी का फायदा मिलता है। 84 दिनों के प्लान से भी ये रिचार्ज प्लान आपको सस्ता पड़ सकता है, लेकिन ये उनके लिए ज्यादा बेस्ट है जो वाईफाई भी यूज करते हैं।

 

जियो के 11 महीने वाले रिचार्ज प्लान की कीमत

जियो के 336 दिनों वाले प्लान की कीमत 895 रुपये है। इतने रुपये में यूजर्स करीब 11 महीने के लिए मजे से प्लान में मिलने वाली सुविधा का लाभ उठा सकते हैं मगर ये प्लान खासतौर पर जियो फोन यूजर्स के लिए है।  5जी इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने वाले इस प्लान को जियोफोन यूजर्स यूज कर सकते हैं।

बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के साथ कुल 24GB डेटा मिलता है। हर 28 दिन में 50 SMS मुफ्त मिलते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा यूजर्स जियो ऐप्स जैसे- Jio Cinema, Jio Cloud और Jio TV का फायदा उठा सकते हैं।

जियो सिम यूजर्स के लिए ये है 1 साल का प्लान

अगर आपके पास जियो फोन नहीं है लेकिन एक जियो सिम यूजर्स हैं तो आपके लिए 365 दिन यानी 1 साल की वैधता वाला प्लान 3,599 रुपये में मिलता है। प्लान के साथ हर दिन 2.5 जीबी डेटा मिलता है। अनलिमिटेड 5जी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स का फायदा मिलेगा। साथ ही हर दिन 100 SMS का बेनिफिट उठाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button