Reliance Jio IPO: मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च होगा Jio का IPO…

Reliance Jio IPO रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों के लिए एक रोमांचक समय आने वाला है, क्योंकि जियो का आईपीओ अगले साल, यानी 2026 की पहली छमाही में लांच होने की उम्मीद है। यह जानकारी कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 48वीं वार्षिक आम बैठक में साझा की।
मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा, “मुझे गर्व है कि जियो अपने आईपीओ के लिए आवेदन करने की प्रक्रियाओं में जुटा है। हमारा उद्देश्य 2026 की पहली छमाही में जियो को सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध करना है। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि जियो वैश्विक स्तर पर अन्य प्रतिस्पर्धियों के समान ही मूल्य का सृजन करेगा। मुझे इस पर पूरा विश्वास है।”“
रिलायंस जियो ने आज एक और मुकाम हासिल किया, कंपनी के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर गई है। शेयरधारकों व ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो को जिंदगी बदलने वाला करार दिया। जियो की उपलब्धियें गिनाते हुए उन्होंने कहा कि “जियो ने कुछ अकल्पनीय काम किए हैं। जैसे वॉयस कॉल मुफ्त करना, डिजिटल भुगतान के तरीके बदलना, आधार, यूपीआई, जन धन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में जान फूंकना, और साथ ही दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम की रीढ़ का काम करना।
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि देश में 5जी के सबसे तेज रोलआउट के बाद जियो के 5जी ग्राहकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। 22 करोड़ से ज़्यादा यूजर्स जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही जियो अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन शुरू करेगा।
Reliance Jio IPO: मुकेश अंबानी ने कहा कि “जियो ट्रू 5जी ने डिजिटल कनेक्टिविटी की स्पीड, विश्वसनीयता और पहुँच को नए सिरे से परिभाषित किया है। मैंने लोगों को कहते सुना है कि जियो ने मेरी ज़िंदगी बदल दी या मुझे जियो पसंद है। लेकिन मैं दिल से कहता हूँ कि दरअसल, हर एक भारतीय ने जियो को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर इसे खड़ा किया है।”
जियो का IPO कब लॉन्च होगा?
उत्तर: “जियो का IPO” 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा, जैसा कि मुकेश अंबानी ने रिलायंस की वार्षिक आम बैठक में बताया।
क्या “जियो का IPO” आम निवेशकों के लिए भी उपलब्ध होगा?
उत्तर: हाँ, “जियो का IPO” आम निवेशकों (retail investors) के लिए भी उपलब्ध होगा, जिससे वे जियो में सीधे निवेश कर सकेंगे।
जियो के कितने ग्राहक हैं?
Reliance Jio IPO: अब तक 50 करोड़ से अधिक ग्राहक जियो की सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
क्या “जियो का IPO” में 5G सेवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी?
: जी हाँ, जियो का “5G नेटवर्क” इसके मूल्यांकन और IPO की संभावनाओं में अहम भूमिका निभाएगा। अभी 22 करोड़ से ज़्यादा 5G यूज़र्स हैं।
क्या “जियो का IPO” से पहले कोई अंतरराष्ट्रीय विस्तार होगा?
Reliance Jio IPO: आकाश अंबानी ने संकेत दिए हैं कि जियो जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालन शुरू करेगा, जो IPO के पहले कंपनी की वैश्विक साख को और मज़बूत करेगा।