Business

“RELIANCE JIO ” दिवाली का धमाका ऑफर! 1साल तक फ्री मिलेगा इन ओटीटी का सब्सक्रिप्शन

Reliance Jio Dhamaka Offer :  टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर को पेश किया है जिओ कंपनी की ओर से हर बार अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधाओं के साथ बेहतरीन ऑफर को पेश किया जाता है। यह ऑफर  यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री इंटरनेट की सुविधा दे रही है। जानिये जियो के दिवाली धमाका ऑफर में क्या कुछ खास है?

Read More:अनिल कपूर की हिट फिल्मो में से एक फिल्म ‘नायक नहीं ‘हिला दिया बॉक्स ऑफिस,ख़त्म होते-होते बचा कई एक्टर्स का कॅरिअर,जाने

Reliance Jio Dhamaka Offer

 

जियो दिवाली धमाका ऑफर सब्सक्रिप्शन बेनिफिट…!!

जियो दिवाली धमाका ऑफर के तहत 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन बेनिफिट रिलायंस डिजिटल से खरीदारी करके मिल सकेगा। दिवाली धमाका ऑफर के तहत ग्राहक को 20 हजार रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करनी होगी। रिलायंस डिजिटल या माय जियो स्टोर  से फोन, स्मार्ट टीवी या अन्य किसी प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं।

1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन

नए एयरफाइबर ग्राहकों के लिए स्पेशल दिवाली प्लान है जो 2,222 रुपये के 3 महीने वाले दिवाली प्लान के साथ उपलब्ध है। पहले से एयरफाइबर का यूज कर रहे ग्राहकों के लिए भी 2,222 रुपये वाले 3 महीने के दिवाली प्लान के साथ 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान का मजा उठा सकते हैं।

Reliance Jio Dhamaka Offer

 

मुफ्त में मिलेगा इन ओटीटी का सब्सक्रिप्शन

  • जियो सिनेमा
  • अमेजन प्राइम
  • डिज़्नी+ हॉटस्टार

इन तीनों के अलावा यूजर्स को अन्य ओटीटी का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा। ऑफर के तहत आपको एयरफाइबर मुफ्त दिया जाएगा, जिसके लिए आपको किसी तरह की कीमत नहीं चुकानी होगी।

Reliance Jio Dhamaka Offer

 

Read More:Best Tourist Village: भारत देश के ये 3 गांव विदेशी भी हो गए दीवाने,यहाँ जाने मात्र से जन्नत का एहसास होता है,जाने

एयरफाइबर रिचार्ज करने पर ग्राहकों को मिलेगा कूपन 

नया कनेक्शन या एयरफाइबर रिचार्ज करने पर ग्राहकों को प्रतिमाह 12 कूपन दिए जाएंगे, जो एयरफाइबर प्लान को एक्टिव करेंगे। ये कूपन नवंबर 2024 और अक्टूबर 2025 तक वैध रहेंगे। इन कूपनों को हासिल करने के लिए आपको रिलायंस डिजिटल, जियोपॉइंट, माय जियो या जियोमार्ट डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर्स से 15 हजार रुपये से ज्यादा की खरीदारी करनी होगी।

Related Articles

Back to top button