Regaal Resources IPO: तगड़ा GMP…160 गुना सब्सक्राइब, क्या आपने भी इस IPO में लगाया है पैसा

Regaal Resources IPO मक्का की फसल से अलग-अलग चीजें बनाने वाली कंपनी रेगाल रिसोर्सेज का आईपीओ मंगलवार, 12 अगस्त को खुला था और गुरुवार, 14 अगस्त को बंद हो गया था। रेगाल रिसोर्सेज अपने इस आईपीओ से कुल 306.00 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों को छप्परफाड़ समर्थन मिला है। एनएसई के डेटा के मुताबिक, इस आईपीओ को 3 दिनों में कुल 159.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रेगाल रिसोर्सेज ने अपने आईपीओ के लिए कुल 2,09,99,664 शेयरों की पेशकश की थी, जबकि कंपनी को कुल 3,35,73,74,544 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।
NII कैटेगरी के निवेशकों से मिला सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन
डेटा के मुताबिक, रेगाल रिसोर्सेज के आईपीओ के लिए QIB कैटेगरी के निवेशकों ने 59,99,904 शेयरों की तुलना में 1,14,57,89,712 शेयरों के लिए बोली लगाई है। इस कैटेगरी से आईपीओ को 190.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। NII कैटेगरी के निवेशकों ने 44,99,928 शेयरों की तुलना में 1,60,52,43,888 शेयरों के लिए बोली लगाई है। इस कैटेगरी से आईपीओ को 356.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। जबकि, रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए 1,04,99,832 शेयरों की तुलना में 60,63,40,944 शेयरों के लिए आवेदन किया है। रिटेल निवेशकों की तरफ से इस आईपीओ के लिए कुल 57.75 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
20 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है कंपनी
रेगाल रिसोर्सेज ने अपने आईपीओ के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 102 रुपये के इश्यू प्राइस फिक्स किया है। कंपनी अपने आईपीओ से कुल 306.00 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसके लिए कुल 3,00,00,235 शेयर जारी किए जाएंगे। इसके लिए निवेशकों को 210.00 करोड़ रुपये के 2,05,88,235 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे और 96.00 करोड़ रुपये के 94,12,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे। सोमवार, 18 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है और बुधवार, 20 अगस्त को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है।
शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में कैसी चल रही है प्रतिक्रिया
Regaal Resources IPOरेगाल रिसोर्सेज के आईपीओ को निवेशकों का भारी-भरकम सपोर्ट मिला है। हालांकि, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों को लेकर सब्सक्रिप्शन के हिसाब से वैसी प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिल रही है, जैसी दिखनी चाहिए थी। रेगाल रिसोर्सेज के शेयर शनिवार, 16 अगस्त को 25 रुपये के जीएमपी प्राइस के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बताते चलें कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 13 अगस्त को सबसे ज्यादा 34 रुपये के प्रीमियम यानी जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे थे।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।



