Recharge plans: Reliance Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL मे, जानिये किसका रिचार्ज प्लान होगा कितना किफायती!!
Recharge plans : मोबाइल रिचार्ज कि बात करें तो आमतौर पर लोग या तो 28 दिनों की वैधता वाले प्लान को अपनाते हैं या फिर 84 दिनों की वैधता या कहें कि करीब 3 महीने की वैधता वाले प्लान को अपनाना पसंद करते हैं। सालभर से छुटकारा के लिए कुछ ग्राहक टेलीकॉम कंपनियों के 365 दिन यानी करीब 1 साल की वैधता वाले प्लान को भी अपनाना पसंद करते हैं। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल में से किसका सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है बल्कि आप खुद तय कर सकते हैं कि आपकी जरूरत के हिसाब से किस कंपनी का प्लान आपके लिए किफायती साबित हो सकता है।
** रिलायंस जिओ पर हर दिन 1.5 जीबी डेटा प्लान **
हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाला रिचार्ज प्लान 799 रुपये का ऑफर किया जाता है। इसके साथ 84 दिनों की वैधता मिलती है। ये प्लान हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसके साथ आपको जियो ऐप्स जैसे- जियो टीवी (JioTV), जियो सिनेमा (JioCinema) और जियो क्लाउड (JioCloud) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन सबके अलावा Unlimited 5G डेटा की भी सुविधा भी प्रदान कि जाती है।
Read more:उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव बिलासपुर और मुंगेली में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
**भारती एयरटेल पर हर दिन 1.5 जीबी डाटा प्लान **
बात करें एयरटेल की तो ये कंपनी हर 1.5GB डेटा का मजा वो भी 84 दिनों के लिए 859 रुपये में ऑफर करती है। प्लान के साथ हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा Airtel Thanks रिवॉर्ड्स का फायदा भी मिलता है। इसके तहत एयरटेल पेमेंट्स बैंक के लिए रिवार्ड्समिनी123 सदस्यता मिलती है।
**वोडाफोन आईडिया पर हर दिन 1.5 जीबी डेटा प्लान **
वोडाफोन आइडिया भी अपने ग्राहको को 859 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इसके साथ भी हर दिन 1.5GB डेटा, हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलता है। इसके अलावा प्लान के साथ Vi Hero अनलिमिटेड बेनिफिट मिलता है। आप रात 12 बजे सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा वीकेंड लेफ्ट ऑफर डेटा की सुविधा भी मिलती है।
Read more:जॉइन्ट फैमली के लिए बेस्ट और कम्फर्टेबल होगी Tata Altroz की लक्जरी कार
**बीएसएनएल पर हर दिन 1.5 जीबी डेटा प्लान **
Recharge plans: बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान ने मचाया धूम सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर करके । दरअसल, बीएसएनएल की ओर से सिर्फ 485 रुपये में हर दिन 1.5GB डेटा, हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलेगा। हालांकि, 84 दिन नहीं बल्कि 82 दिनों की वैधता के साथ बीएसएनएल का ये 485 रुपये वाला प्लान आता है। इसके साथ किसी तरह का एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलता है।