"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Realme 14 Pro Series; Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro Plus 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स...
टेक्नोलोजी

Realme 14 Pro Series; Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro Plus 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स…

Realme 14 Pro Serie:रियलमी ने 2025 की शुरुआत अपने मिड बजट नंबर सीरीज से की है। रियलमी की यह नंबर सीरीज पिछले साल आए Realme 13 Pro सीरीज को रिप्लेस करेगी। रियलमी की यह नई सीरीज बेहतर कैमरा और नए हार्डवेयर फीचर्स के साथ आती है। इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ लॉन्च किया है। ये दोनों फोन देखने में एक जैसे लगते हैं। हालांकि, फोन के हार्डवेयर फीचर्स में कई अंतर देखने को मिलेंगे।

 

Realme 14 Pro+ 5G

रियलमी का यह फोन 6.83 इंच के 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो FHD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है और इसमें पंच-होल डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम को 12GB वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकेगा

Realme 14 Pro+ 5G में 6,000mAh टाइटैनियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन IP68, IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से फोन के पानी में डूबने और धूल-मिट्टी का कोई असर नहीं होता है। फोन -16 डिग्री तामपान में भी काम करता है। इसमें कोल्ड सेन्सेटिव कलर चेंजिंग फीचर दिया गया है।

 

 

Realme 14 Pro Seriesइस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। रियलमी का यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi 6E, 5G, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं

 

 

Read more Edible Oil Prices : खाने वाले तेल हो गए सस्ते, सरसों, मूंगफली और सोयाबीन समेत कई तेल के दाम हुए कम…

 

Related Articles

Back to top button