खेल

नो बोल पर विराट के आउट वाले डिसीजन को लेकर RCB फैंस बड़े गुस्से में, जानिए क्या है सच

आपको तो पता ही है की कल के आईपीएल 2024 के केकेआर और आरसीबी मैच में विराट कोहली के आउट होने से काफी हंगामा हुआ. इसकी खाश वजह ये है की गेंद कमर की ऊंचाई से ऊपर होने के बावजूद उन्हें आउट दे दिया गया. इस कारन रेयर RCB फैंस बहुत गुस्से में है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कोहली को हर्षित राणा की फुलटॉस गेंद का सामना करना पड़ा. इसमें कमर की ऊंचाई से ऊपर लग रही थी, कोहली के बल्ले से टकराई और फील्डर के पास गई. पहले तो लगा की ये नो बॉल है लेकिन रिव्यू करने पर कोहली आउट थे.

यह भी पढ़े :Royal Enfield की हवा टाइट करने Hayabusa फिर एक बार करेगी धांसू एंट्री ,जाने खासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईपीएल 2024 में नई हॉक-आई तकनीक खिलाड़ियों की कमर की ऊंचाई मापती है. इसमें अगर अगर कोई गेंदबाज इस ऊंचाई से ऊपर फुलटॉस फेंकता है तो इसे अवैध माना जाता है. इस नियम को लागू करने के लिए बल्लेबाज को क्रीज के भीतर होना चाहिए. वार्ना इसे राइट बोलल भी दिया जा सकता है.

नो बोल पर विराट के आउट वाले डिसीजन को लेकर RCB फैंस बड़े गुस्से में, जानिए क्या है सच

जब कल KKR और RCB का मैच हुआ तो कोहली जब आउट हुए इस मामले में जब गेंद उनके बल्ले से टकराई तो उनकी कमर की ऊंचाई से ऊपर थी, टीवी अंपायर माइकल गफ ने पाया कि अगर कोहली क्रीज के अंदर होते, तो गेंद उनकी कमर की ऊंचाई से नीचे होती. देख जाये तो कोहली की कमर की ऊंचाई 1.04 मीटर है, लेकिन अगर वह क्रीज पर होते तो गेंद की ऊंचाई उनकी कमर से 0.92 मीटर नीचे होती. इसलिए उन्हें आउट दिया गया था.

यह भी पढ़े :Party Wear Handbags : बोरिंग हैंडबैग्स को करे साइड और इन पार्टी वियर हैंडबैग्स से अपने स्टाइलिश लुक में लगाए चार चाँद

इस बोल पर , गेंद के कमर की ऊंचाई से ऊपर कोहली के बल्ले से संपर्क करने के बावजूद, अगर कोहली क्रीज के भीतर थे तो काल्पनिक परिदृश्य पर विचार करते हुए, तीसरे अंपायर ने आउट के फैसले को बरकरार रखा. ये चीज जो है वो क्रिकेट में टेक्नोलॉजी के महत्व को दर्शाती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि सटीक माप के आधार पर निष्पक्ष निर्णय लिए जाते हैं. इसमें बहुत बड़ी बड़ी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है.

Related Articles

Back to top button