बिजनेस

RBI Repo Rate Cut: RBI ने किया बड़ा ऐलान, रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती, अब सस्ते होंगे घर-कार के लोन की EMI…

RBI Repo Rate Cut वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की तीन दिन तक चली बैठक के नतीजे अब सामने आ चुके हैं। इस मीटिंग में देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति और आगे की नीतियों को लेकर अहम फैसले लिए गए हैं।

 

 

रेपो रेट में 0.50% की कटौती

आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि रेपो रेट में 0.50% की कटौती की गई है। पहले जहां रेपो रेट 6.00% था, अब उसे घटाकर 5.50% कर दिया गया है।

 

EMI में मिल सकती है राहत

रेपो रेट घटने का मतलब है कि अब बैंकों को रिजर्व बैंक से सस्ता लोन मिलेगा। इसके चलते ये उम्मीद जताई जा रही है कि बैंक भी आम लोगों को सस्ते ब्याज पर लोन देना शुरू करेंगे। यानी होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने वालों को EMI में राहत मिल सकती है।

 

क्यों लिया गया ये फैसला?

RBI Repo Rate Cutआरबीआई ने कहा कि देश में महंगाई को काबू में रखने और आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया गया है। साथ ही बाजार में नकदी का संतुलन बनाए रखना भी इस फैसले का एक मकसद है।

Related Articles

Back to top button