बिजनेस

RBI Repo Rate: इन 6 बैंकों ने अपने ब्‍याज दरों में की कटौती, फटाफट चेक करें क‍िस रेट पर बैंकों से ले सकते है लोन

RBI Repo Rate:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 दिसंबर 2025 को अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के दौरान रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स (0.25%) की कमी की है। अब यह दर 5.25% हो गई है। यह इस वर्ष की चौथी कटौती है, जिससे कुल कमी 1.25% तक पहुँच गई है। इस कटौती के बाद, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को कर्ज लेने पर राहत देने के लिए ब्याज दरों में कटौती की है।

Read More: Gold and Silver Rate: गिर गए सोने के दाम, 1500 रुपये महंगी हुई चांदी, चेक कीजिए गोल्ड-सिल्वर के ताजा भाव

ि आप लेने का ि रहे हैं, तो यह ि ा है रिजर्व बैंक क 0.25% रेपो रेट में की का अब द ि रहा है, र कई बैंकों ने अपन कम है

इन बैंकों ने घटाईं लोन पर ब्‍याज दरें

पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बैंकों ने अपने लोन रेट कम कर दिए हैं. PNB ने अपना रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 8.35% से घटाकर 8.10% कर दिया है. नए रेट्स में बेसिक सर्विस प्राइस (BSP) में 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी शामिल है. हालांकि, बैंक के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) और बेस रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नए इंटरेस्ट रेट्स 6 दिसंबर 2025 से लागू हो गए हैं.

इंडियन बैंक ने अपना रेपो-लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट (RBLR) 8.20% से घटाकर 7.95% कर दिया है. बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में भी 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है.

बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रेपो रेट-लिंक्ड लेंडिंग रेट (RBLR) को 0.25% घटाकर 8.35% से 8.10% कर दिया है.

 

प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक ने अपने MCLR को 0.10 परसेंट घटाकर 9.55 परसेंट से 9.45 परसेंट कर दिया है, नए रेट 7 दिसंबर से लागू होंगे.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM), ि , ने 7 दिसंबर को घर, कार, शि और RLLR से पर में 0.25 पि की क की घोषणा की है बैंक ार, कटौती के बाद, होम लोन र 7.10 पि से शुरू होग, जबकि कार लोन र 7.45 पि होग

Read More: Cg Current News : प्रदेश में गाइडलाइन दरों एवं उपबंधों के पुनरीक्षण पर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के महत्वपूर्ण निर्णय

्रक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने लेंडिंग रेट्स म है बैंक ने बड़ौदा रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) को 8.15 पि से घटाकर 7.90 पि कर दिया है रे 6 दिसंबर 2025 से हो ग हैं

Related Articles

Back to top button