देश

RBI NEWS: रविवार को भी इन बैंकों में होगा कामकाज,RBI ने जारी किया निर्देश

RBI NEWS नई दिल्ली 21 मार्च 2024 भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लेते हुए रविवार यानी 31 मार्च 2024 को सभी एजेंसी बैंकों को खुला रखने का आदेश दिया है. केंद्रीय बैंक ने इसकी जानकारी बुधवार को दी है. आरबीआई ने बताया कि 31 मार्च 2024 को रविवार होने के बावजूद भी वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने के कारण सभी बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे.

इन बैंकों में होगा सामान्य रूप से कामकाज
जिन बैंकों में 31 मार्च को सामान्य रूप से कामकाज होगा इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, सिटी यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक लिमिटेड, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, IDFC First बैंक, इंडसइंड बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, यस बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, बंधन बैंक, CSB बैंक, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक और डीबीएस बैंक का नाम शामिल है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के खुले रहेंगे दफ्तर
RBI NEWS बैंकों के अलावा इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस भी 31 मार्च को खुले रहेंगे. आईटी डिपार्टमेंट से गुड फ्राइडे के साथ-साथ शनिवार और रविवार की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. ऐसे में आईटी विभाग 29, 30 और 31 मार्च तीनों दिन काम करता रहेगा. विभाग ने यह फैसला वित्त वर्ष खत्म होने के कारण लिया है.

 

Related Articles

Back to top button