बिजनेस

Ration e-KYC Update: Ration Card धारकों के लिए जरूरी खबर, बंद हो जाएगा इस महीने का राशन, 6 महीने की मोहलत खत्म

 Ration e-KYC Update: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बड़ी संख्या में राशन कार्ड धारक मुश्किल में पड़ सकते हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन पाने वाले लगभग 40 हजार हितग्राहियों की ई-केवाईसी (e-KYC) अब तक लंबित है। जिला प्रशासन ने आखिरी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि इस महीने के भीतर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो अगले माह से इन हितग्राहियों का राशन वितरण बंद कर दिया जाएगा।

 

6 महीने से मौका फिर नहीं कराई ई-केवाईसी

रतलाम जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत करीब 9 लाख 75 हजार लोग सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं। लेकिन इनमें से 40 हजार हितग्राहियों की ई-केवाईसी अभी भी अपडेट नहीं है। सरकार जून 2024 से लाभार्थियों को लगातार मौका दे रही है। कई बार नोटिस और संदेश भेजे गए, लेकिन फिर भी हजारों लोगों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई, जिससे उनका नाम आगामी सूची से हट सकता है।

 

ये खबर भी पढ़ें… Chhatisgarh Latest News: “वर्ल्ड चैंपियन भारत की बेटियाँ—आप पर देश को गर्व है” : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

पहले भी कटे थे 60 हजार नाम

जनवरी से मई 2024 के बीच जिले में लगभग 60 हजार लाभार्थियों के नाम ई-KYC अधूरी होने पर हटाए गए थे। बाद में सरकार ने राहत देते हुए ई-KYC पूरी होने पर उनका राशन पुनः चालू किया गया। जिले में NFSA के अन्तर्गत लोग राशन में राशन गेहूं, चावल, शक्कर, नमक उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त कर रहे हैं।

 

40 हजार कार्ड धारक अब भी लापरवाह

जिले में इस समय लगभग 40 हजार लोगों ने अभी तक ई-KYC नहीं कराई, जबकि अधिकारी और दुकान संचालक दोनों बार-बार आग्रह कर रहे हैं। साल की शुरुआत में रतलाम में 10 लाख 20 हजार से अधिक उपयोगकर्ता NFSA में पंजीकृत थे, लेकिन समय पर e-KYC नहीं कराने वालों की संख्या लगातार कम हुई है।

प्रशासन की चेतावनी, अब बंद होगा राशन

Ration e-KYC Updateजिला आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले ने बताया कि जून से लगातार हितग्राहियों से ई-KYC कराने का आग्रह किया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनका अगले माह से राशन बंद किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में अब भी लगभग 40 हजार लाभार्थियों की ई-KYC लंबित है। नई पात्रता पर्ची वाले उपभोक्ता ई-KYC करवा रहे हैं और नई पर्चियां भी जारी की जा रही हैं। जिन लोगों को नोटिस भेजे गए थे, उनमें से अधिकांश ने जवाब दे दिया है। लेकिन जिन्होंने जवाब नहीं दिया या ई-KYC नहीं कराई, उनके राशन पर रोक लगाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button