अन्य खबर

Ration Card Latest News: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर! दो लाख लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त गेहूं-चावल… जानें वजह

Ration Card Latest News : ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राशनकार्ड धारकों पर एक एक्शन शुरू हो गया है। सरकार की ओर से राशन निलंबित किए जा रहे हैं। इन हितग्राहियों को अब तीन महीने तक राशन नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की बात करें तो यहां दो लाख लाभार्थियों का राशन ई-केवाईसी न कराने के कारण रोक दिया गया है। आपूर्ति विभाग की ओर से साफ किया गया है कि जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें सितंबर महीने में राशन नहीं मिलेगा। हालांकि, यदि वे निर्धारित समय के भीतर केवाईसी करा लेते हैं तो अक्टूबर से राशन फिर से मिलने लगेगा।

दरअसल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से लगातार ये अपील की जा रही थी कि निर्धारित समय अवधि के तहत कार्डधारकों को ई-केवाईसी कराना जरूरी होगा लाभार्थी प्रदेश में किसी भी राशन की दुकान पर जाकर ई-पॉस मशीन से बायोमीट्रिक जांच करवा सकते हैं। जैसे ही जांच पूरी होती है, कार्ड पर दर्ज सभी यूनिट्स को पूर्व की भांति राशन मिलने लगता है। इसके बाद भी कई लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराया था। जिन लाभार्थियों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उन्हें मोबाइल पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश (FCS-UP) की ओर से मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसमें बताया गया है कि तीन महीने तक राशन वितरण निलंबित किया गया है और यदि समय पर ई-केवाईसी नहीं कराई गई, तो संबंधित यूनिट या पूरा राशनकार्ड निरस्त किया जा सकता है।

आंशिक ई-केवाईसी वाले कार्डों पर भी असर

Ration Card Latest News अगर किसी राशनकार्ड पर पांच सदस्य दर्ज हैं और उनमें से चार ने बायोमीट्रिक जांच करा ली है जबकि एक ने नहीं कराई, तो उस एक सदस्य का राशन फिलहाल रोक दिया जाएगा। जब तक वह लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं कराता, उसे राशन नहीं मिलेगा। हालांकि, विभाग की ओर से अभी तक ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन तीन महीने के भीतर यह प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।

1: ई-केवाईसी कहां और कैसे कराएं?

उत्तर: किसी भी नजदीकी सरकारी राशन दुकान पर जाकर ई-पॉस मशीन से अंगूठा लगाकर बायोमीट्रिक जांच करवाई जा सकती है।

 

 ई-केवाईसी क्या है और यह क्यों जरूरी है?

उत्तर: ई-केवाईसी एक डिजिटल पहचान सत्यापन प्रक्रिया है, जिसमें लाभार्थी को ई-पॉस मशीन से बायोमीट्रिक जांच करानी होती है। यह जरूरी है ताकि राशन वितरण प्रणाली पारदर्शी और गड़बड़ी रहित रहे।

 

Read more Raigarh Today News: “सुग्घर रायगढ़, आरुग रायगढ़” की पहचान बनेगा “अप्पू राजा”, मुख्यमंत्री ने स्वच्छता शुभंकर को किया लोकार्पित

 

 

प्रश्न 3: क्या एक यूनिट की ई-केवाईसी न होने पर पूरा राशन बंद हो जाएगा?

Ration Card Latest News: नहीं। सिर्फ उस यूनिट (व्यक्ति) का राशन रुकेगा जिसने ई-केवाईसी नहीं कराई है। बाकी को राशन मिलता रहेगा

Related Articles

Back to top button