Ration Card: राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, अब सरकार मात्र 8 रुपये में देगी यह सामान
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2023/02/1570190-ration-dealer.jpg)
Ration Card : नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन्ही में से एक है राशन कार्ड। अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है। बता दें कि सरकारी योजना के तहत मिलने वाले फ्री गेहूं, चावल और चीनी के बाद अब लोगों को एक और फायदा मिलेगा। उत्तराखंड के गरीब परिवारों एवं राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी पर पोषण युक्त नमक देने का निर्णय लिया गया है।
8 रुपये किलो की दर से मिलेगा नमक
इस योजना के तहत उत्तराखंड में राशन योजना का फायदा उठा रहे 14 लाख परिवारों को राशन की दुकानों से हर महीने आयोडीन युक्त एक किलो नमक 8 रुपये किलो की दर से मिलेगा। बता दें कि प्रदेश के गरीब परिवारों एवं राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी पर पोषण युक्त नमक देने का मामला लंबे समय से चल रहा था, जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नींबूवाला स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नमक पोषण योजना को लॉन्च कर दिया है।
Read more : Apache को धोबी पछाड़ देंगी Bajaj Pulsar NS200 बाइक, स्टैण्डर्ड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखे कीमत
कौन उठा सकेगा लाभ
Ration Card: सरकार की नमक योजना के दायरे में राज्य के 14 लाख अंत्योदय परिवार और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवार आएंगे। बता दें कि सरकार की तरफ से जिस नमक को 8 रुपये किलो की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा, उसकी बाजार में कीमत करीब 30 रुपये प्रति किलो है। राशन कार्ड धारकों को यह नमक मात्र 8 रुपये में दिया जाएगा, यानी बाकी की राशि सरकार की ओर से दी जाएगी।