Ration Card: आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत; अब घर बैठे कर सकेंगे Ration Card से जुड़े सभी काम, यहां जानें तरीका

Ration Card राशन कार्ड धारकों को अब अपना नाम हटाने, नाम बढ़ाने, कार्ड का हस्तांतरण करने, मृतक का नाम हटाने या फिर विभाजन करने के लिए सरकारी कार्यालय की चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सारे काम अब राशन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन कर घर बैठे आसानी से किए जा सकेंगे। इसके लिए केवल वन टाइम पासवर्ड यानी की ओटीपी वेरीफिकेशन की जरूरत होगी और घर बैठे सब कुछ हो जाएगा।
राशन कार्ड में बदलाव करने की ये सुविधा जनता को उत्तर प्रदेश में मिलने वाली है। इस बारे में आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं। नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन आवेदन अपने आप ही संबंधित अधिकारी तक पहुंच जाएगा। अधिकारियों को 15 दिन के भीतर आवेदन पर काम करना अनिवार्य है। अगर समय सीमा निकल जाती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ेंNew Pension Rules: PFRDA ने जारी की नई गाइडलाइंस, UPS पेंशन स्कीम के नियमों में हुआ बड़ा बदलना
जनता को मिलेगी राहत
अब तक अगर किसी को कार्ड में नाम जोड़ना है, हटाना है या फिर हस्तांतरण करवाना है तो बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। कई बार अधिकारियों के पास जाने के बावजूद भी बदलाव नहीं होते थे जिससे जरूरतमंदों को परेशानी उठानी पड़ती थी। व्यक्ति का धन और समय दोनों बर्बाद होता था। अब नई व्यवस्था लागू होने से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कैसे होता है काम
Ration Cardफिलहाल जारी व्यवस्था के तहत राशन कार्ड में बदलाव करवाने के लिए सहज जन सेवा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ जो दस्तावेज मिलते हैं वह ग्रामीण आवेदकों को खंड विकास कार्यालय और शहरी आवेदकों को नगरपालिका कार्यालय में जमा करने पड़ते हैं। इसके बाद अभिलेख जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचते हैं जिसमें काफी समय लगता है और असुविधा होती है। नई व्यवस्था से यह सारे चरण सरल हो जाएंगे



