रोचक तथ्य

रात में सोते समय आपको भी होता है ऐसा एहसास,वास्तु दोष के ये 5 कारण,जाने

रात में सोते समय आपको भी होता है ऐसा एहसास,वास्तु दोष के ये 5 कारण

रात में सोते समय आपको भी होता है ऐसा एहसास,वास्तु दोष के ये 5 कारण, जाने कभी-कभी ऐसा होता है की हम रात में सोते है और लगता है की कोई दक्का दे रहा है या किसीने पकड़ लिया होता लेकिन जब आपको ऐसा हमेशा ऐसा लगे तो समझ लेना की घर में नकरत्मक्ता का वास हो चूका है इसे जानने के लिए अंत तक बने रहे

रात में सोते समय आपको भी होता है ऐसा एहसास,वास्तु दोष के ये 5 कारण, जाने

कमरे में पड़ा टूटा और बिखरा सामान वास्तु दोष का कारण

Also Read:42km के जबरदस्त माइलेज के साथ Honda की क्रूजर बाइक ने मारी धमाकेदार एंट्री

अक्सर घर में कोई तस्वीर, शो पीस या फिर कोई दूसरी चीज टूट जाती है, तो हम इस पर ध्यान नहीं देते। ये चीजें अगर कमरे में यूं ही पड़ी रहती हैं, तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है, इसलिए आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप इन चीजों को समय रहते बाहर निकाल दें।

​कमरे में मरे हुए परिजनों की तस्वीर भी वास्तु दोष का कारण है

आपको कमरे में मृत परिजनों की फोटो नहीं रखनी चाहिए। आपको हॉल या फिर ऐसे कमरे में इन फोटोज को रखना या दीवार पर लगानी चाहिए, जहां आप सोते न हो। सोने वाले कमरे में मृत परिजनों की फोटो लगाने से घर में वास्तु दोष भी उत्पन्न हो सकता है। इस वजह से आपको सोने में डर लग सकता है।

​कमरे में रखे कबाड़े का बॉक्स भी वास्तु दोष का कारण

घर का बेकार पड़ा सामान अगर आप किसी बॉक्स या बोरी में जमा करके कबाड़ी वाले को बेचने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यही अच्छा होगा कि इस कबाड़ से भरे बॉक्स को अपने कमरे के बाहर या स्टोर रूम में ही रखें। कबाड़ या बेकार पड़े सामान की वजह से भी घर में वास्तु दोष की समस्या लग जाती है।

​दक्षिण दिशा में पैर करके सोने से भी हो सकता है वास्तु दोष

वास्तु शास्त्र में हर दिशा का अपना अलग महत्व है। जैसे, शुभ कार्यों के लिए पूर्व और उत्तर दिशा को सबसे उत्तम माना जाता है। वहीं, धन से जुड़े हुए मामलों के लिए उत्तर दिशा को अच्छा माना जाता है। दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना जाता है इसलिए किसी भी शुभ कार्यों को दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके नहीं किया जाता। सोते समय आपके पैर कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होने चाहिए। यह भी वास्तु दोष उत्पन्न होने का एक कारण है।

​बंद पड़ी घड़ियों से हो सकता है वास्तु दोष

आपके कमरे में अगर बंद पड़ चुकीं घड़ियां हैं, तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप इन घड़ियों को समय रहते हुए कमरे से बाहर निकाल दें या फिर ठीक करा लें। इससे आपके घर से वास्तु दोष दूर हो जाएंगे। आपको सोने वाले कमरे में बंद पड़ी घड़ियां नहीं रखनी चाहिए। खासतौर पर अगर आपके घर की दीवार पर कोई बंद पड़ी घड़ी है, तो इसे तुरंत हटा दें।

Related Articles

Back to top button