राशिफल

Rashifal 09 October: इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य, जानें अपना राशिफल

Rashifal 09 October: रविवार को सिंह राशि के लोग अपने ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर ही रहें, अपने काम पर ध्यान दें और किसी भी तरह की गलती न करें. वहीं, कुंभ राशि के कारोबारी बिजनेस में पार्टनर के साथ मधुर संबंध रखें, क्योंकि विवाद होने की आशंका दिख रही है, हिसाब-किताब में भी पारदर्शिता रखें.

मेष– मेष राशि के लोगों को अपने ऑफिस या कार्यस्थल पर प्रोफेशनली काम करना चाहिए, बहुत अधिक इमोशनल नहीं होना है. व्यापारियों को आज अपना व्यापार सतर्कता के साथ करना चाहिए, किसी पर भी बहुत अधिक भरोसा करना घातक होगा. युवा वर्ग जिससे भी दोस्ती करें देख सुनकर ही करें, और इस बात तो जरूर ध्यान रखें कि संगत में कोई नशेबाजी करने वाला न हो. परिवार का पूर्ण सहयोग रहेगा, पारिवारिक समारोहों में शामिल होन से एक दूसरे के प्रति प्रेम और भी बढ़ेगा. इस राशि के बच्चे बहुत अधिक आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स पीने से दूर ही रहें तो अच्छा रहेगा, उनका गला खराब हो सकता है. दिखावे बाजी में धन बिल्कुल भी न खर्च करें, सामाजिक शो बाजी से हर हाल में बचना चाहिए, शो बाजी करना ठीक नहीं.

वृष- इस राशि के लोगों का नौकरी में मन न लगे तो भी काम करते रहें और इस बीच नई नौकरी की तलाश जारी रखें, नई नौकरी मिलने पर ही छोड़ें. आपकी वाणी पर ही आपका व्यापार निर्भर है इसलिए प्रेम से बोलेंगे तो ग्राहक भी आपसे जुड़े रहेंगे और अपनापन महसूस करेंगे. प्रेम प्रसंग के मामले में युवाओं का आज का दिन सकारात्मक रहेगा, उनकी लव लाइफ कुछ और आगे बढ़ेगी. परिवार में अपने से बड़ों की सेवा करनी होगी तभी आपकी समृद्धि के द्वार खुल सकेंगे, उनके मना करने के बाद भी उनकी सेवा करें. खांसी जुकाम से बचकर रहना होगा,  आपको इंफेक्शन का खतरा हो सकता है, तबियत बिगड़ने पर तुरंत ही डॉक्टर से इलाज कराएं.  दोस्तों के साथ समय बिताने की स्थिति बनेगी, पुराने मित्रों से मिलने पर मन प्रसन्न रहेगा कभी कभी दोस्ती के लिए समय निकालना चाहिए.

मिथुन- मिथुन राशि के लोगों को आपने कार्यस्थल पर अपने बॉस के साथ बहुत ही सम्मान के साथ पेश आना चाहिए, बॉस से विवाद दिक्कत दे सकता है. खाने पीने का काम करने वाले व्यापारियों को लाभ होगा,मादक पदार्थ से जुड़ा काम करने वाले कारोबारी आज नुकसान में रहेंगे. जो युवा किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें कठोर मेहनत के साथ तैयारी करनी होगी तभी उन्हें सफलता मिल सकेगी. घर परिवार में जो लोग वृद्धावस्था की स्थिति में हैं उनकी तबियत कुछ नरम रहेगी, ऐसे में उनकी सेवा करने से नहीं चूकना चाहिए. डायरिया होने की आशंका है इसलिए इससे बचकर रहें और खान पान पर खास ध्यान रखें, कोई भी नुकसान वाली चीज का सेवन न करें. किसी निकटतम के यहां विवाह समारोह है तो फिर आपको वहां पर अधिक समय देना पड़ेगा, समय निकाल कर जाइए.

कर्क- इस राशि के लोगों के कई सहयोगी उनसे ईर्ष्या कर सकते हैं, आप अपनी तरफ से किसी की बुराई न करें और कोई अन्य कर रहा हो तो शामिल न हों. कारोबार में पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है, आपस में पारदर्शिता बनाए रखें और हिसाब किताब को हमेशा क्लियर रखें. आज युवाओं को अनावश्यक रूप से इधर उधर नहीं घूमना चाहिए, चोट चपेट लगने की आशंका है, घर में भी सावधान रहें. माता पक्ष की ओर से कुछ तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है, यदि संकट अधिक हो तो मदद करने के लिए तत्पर रहें. बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई दवा न लें अन्यथा सेहत के मामले में समस्या आ सकती है. वृक्षारोपण का कार्यक्रम शामिल करा सकते हैं या फिर ऐसे किसी कार्यक्रम में शामिल भी हो सकते हैं, आपको वृक्षारोपण करना चाहिए.

सिंह- सिंह राशि के लोग अपने ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर ही रहें, अपने काम पर ध्यान दें और किसी भी तरह की गलती न करें. अनावश्यक रूप से माल मंगाकर प्रतिष्ठान में डंप न करें, बिक्री के अनुसार ही आपके लिए स्टाक करना फायदेमंद रहेगा. युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे, वह अपने पसंदीदा यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकेंगे. माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनकी जो भी संभव हो सेवा करें, इससे चूकना नहीं चाहिए. गले व पीठ में दर्द होने की संभावना दिख रही है, आपको परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता है. दूसरों के विवादों से आपको दूर ही रहना चाहिए, बीच बचाव करने में आप बिना बात के फंस जाएंगे.

कन्या- इस राशि के लोगों के साथ इस समय काम अधिक करना पड़ रहा है और उसके हिसाब से सैलरी काफी कम है तो विचलित न हों, अपने संपर्कों से बात करते रहें नए अवसर मिलेंगे. कारोबारी धन के मामले में सचेत रहें, उनकी नाक की नीचे से चोरी हो सकती है और उन्हें उस समय पता भी नहीं लगेगा. उच्चाधिकारियों का दवाब रहेगा, इसलिए युवाओं को सामान्य से कुछ अधिक कार्य पूरे करने होंगे. परिवार में रिश्तों के महत्व को समझना होगा और उसी के अनुसार आचरण भी करना होगा तभी रिश्ते मजबूत होते हैं. तली भुनी हुई चीजों से दूर ही रहें तो अच्छा रहेगा, आपको हल्का और सुपाच्य भोजन करने की सलाह दी जाती है. किसी से भी व्यर्थ में वाद विवाद न करें, आपकी कुंडली के निगेटिव ग्रह झगड़ा कराना चाहते हैं.

तुला- तुला राशि के लोगों के पास रविवार को वर्कलोड कुछ अधिक ही रहेगा, ऐसे में आपको दूसरों के हिस्से का काम भी करना पड़ सकता है. व्यापार में विस्तार करने की प्लानिंग करने का समय अब आ गया है, अन्य शहरों में भी इसकी प्रेंचाइजी देकर विस्तार कर सकते हैं. युवा वर्ग अपने काम न हो पाने से मानसिक रूप से तनाव में रहेंगे लेकिन मानसिक तनाव करने से काम और भी बिगड़ेंगे इसलिए शांत रहें. घर में किसी भी तरह का बदलाव कराना चाहते हैं तो यह अच्छी बात है किंतु कुछ भी कराने के पहले अपने से बड़ों की राय अवश्य ले लें. जो लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हैं और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए दवाएं भी लेनी होती हैं वह दवा लेने में कोई कोताही न बरतें. नियमित व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और इसमें किसी तरह का गैप भी न करें तभी स्वस्थ रहेंगे.

वृश्चिक- इस राशि के लोग छोटी छोटी बातों को तूल न दें और ऑफिस में बेवजह की बातों से दूर ही रहें और अपने काम में केंद्रित रहें तो अच्छा रहेगा.  दवा का व्यापार करने वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा, उन्हें किसी हॉस्पिटल या नर्सिंग होम की सप्लाई का ऑर्डर मिल सकता है, अन्य कारोबारियों को सजग रहना चाहिए. दूसरों को वक्त देने से अच्छा है कि अपने को ही समय दें, कभी कभी अपने से भी बात करके देखें, आपका मन बहुत प्रसन्न होगा. पिता जी के साथ तालमेल बनाकर चलें और उनकी कही हुई बातों को मानने का प्रयास करें जिससे वह प्रसन्न होंगे. जंक फूड व नॉनवेज को खाने से बचें, यह सब आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है, सादा सात्विक भोजन ग्रहण करें. लोगों से संवाद और लोगों का तथा लोगों के साथ सहयोग आपके रिश्तों को मजबूत करने का काम करेगा.

धनु- धनु राशि के लोगों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है, इसलिए गंभीरता के साथ बिना गलती के काम करें और अपने व्यवहार की कमियों को भी दूर करते चलें. बिजनेस करते हैं तो किसी नए पार्टनर के जुड़ने की बात चल सकती है, इस मामले में गंभीरता से सोच कर ही फैसला लें, जल्दबाजी न करें. युवा अपनी पढ़ाई पर निरंतर ध्यान दें, याद किए हुए पाठ को वह भूल सकते हैं इसलिए आगे का पढ़ने के साथ पीछे का कोर्स दोहराते रहें. परिवार में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए तभी तो परिवार के सभी लोग आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे. इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं, इसलिए अलर्ट रहें और जरा सी भी परेशानी होने पर तुरंत ही डॉक्टर से इलाज कराएं. अपनी मेल पर भी नजर बनाए रखें कहीं ऐसा न हो कि महत्वपूर्ण मेल जिसका आप इंतजार भी कर रहे थे, नजर से निकल जाए.

मकर- इस राशि के लोगों के कार्यस्थल में यदि आज कोई महत्वपूर्ण बैठक हो रही है तो पूरी तैयारी करके शामिल हों और संस्थान के प्रति ईमानदारी बनाए रखें. कारोबारी बेवजह के क्रोध से दूर ही रहें, व्यापार में नफा नुकसान तो चलता ही रहता है इस पर क्रोध करने का कोई कारण नहीं है. अनचाहे खर्चों की लिस्ट युवाओं को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए युवाओं को फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. मां के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें, दवा आदि लानी हो तो लाकर रख दें और सेवा करें. मादक पदार्थों का सेवन करने वाले अलर्ट हो जाएं, यदि अब सेवन न बंद किया तो उन्हें सेहत के रूप में कोई गंभीर बात झेलनी होगी. सभी लोगों से फोन पर संपर्क बनाए रखें और प्रेम से बात करें, यह संबंध कभी भी नुकसान नहीं देंगे.

कुंभ- कुंभ राशि के लोगों ने यदि नई नौकरी ज्वाइन की है तो समय का विशेष ध्यान रखें और समय का मोल समझें. बिजनेस में पार्टनर के साथ मधुर संबंध रखें क्योंकि विवाद होने की आशंका दिख रही है, हिसाब किताब में भी पारदर्शिता रखें. युवा आज अपने दोस्तों के साथ बैठने के प्लान बनाएं, दोस्तों के साथ बैठ कर बात करने से मन प्रसन्नचित रहेगा. पारिवारिक वातावरण यदि आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है तो सभी सदस्यों से बात कर पारिवारिक वातावरण को सुखद बनाने का प्रयास करें. पेट में दर्द होने की आशंका है इसलिए आपको अपने खानपान पर खास ध्यान देना होगा और कोई भी नुकसान वाली चीज न खाएं. विनम्र स्वभाव रखें यह दूसरों के साथ आपके रिश्तों को मजबूत रखेगा.

Rashifal 09 October : मीन- इस राशि के लोगों के हाथ में यदि अभी नौकरी नहीं है तो निराश न हों, अपने संपर्कों को एक्टिव करें और काम बनेंगे.  कारोबारियों के व्यापार में उन्नति होगी और उसका विस्तार भी होने की संभावना है, बस आपको अपने काम पर फोकस करना होगा. युवा वर्ग को अपने प्लेसमेंट की तलाश करनी होगी, प्लेसमेंट घर बैठे नहीं होने वाला है, इसके लिए वेबसाइट सर्च कर अप्लाई करें अपने संपर्कों से बात करें. परिवार में यदि कोई विवाद काफी समय से चल रहा था तो उसे सुलझाने में आप सक्षम होंगे, आपकी पहल से सब ठीक हो जाएगा. तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग और ध्यान करना होगा. इसे दैनिक दिनचर्या में शामिल करें तो ठीक रहेगा. आज दिन में कुछ अधिक व्यस्तता रहेगी किंतु शाम होते होते सब कुछ ठीक हो जाएगा और आप आनंद उठा सकेंगे.

Related Articles

Back to top button