राशिफल

Rashifal 07 October: इन राशियों के लोगो को मिलेगा आज शुभ समाचार, जाने आज का राशिफल

Rashifal 07 October: शुक्रवार को मिथुन राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को अच्छी स्टोरी मिल सकती है, एक ऐसी स्टोरी जो उन्हें करियर में ब्रेक भी दिला सकती है. वहीं, धनु राशि के लोगों को बेवजह का चिंतन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जो उचित नहीं होगा.

मेष- मेष राशि के लोगों का ऑफिशियल कार्य न बन पाने से तनाव बना रहेगा, धैर्य रखें तो काम भी आहिस्ते से बनेंगे. आज कारोबार में व्यापारियों की इच्छा पूरी होने के संकेत हैं, उन्हें अपेक्षित मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. युवाओं को अपने निर्धारित कार्यों को पूरा करने का कुछ अधिक समय देना होगा, कार्य तो हर हाल में पूरा करना होगा. जीवनसाथी को नकारात्मक सोच से बचकर रहने की सलाह दें, निगेटिविटी कभी भी लाभदायक नहीं होती है. गंभीर रोगों से पीड़ित लोग आज कुछ परेशान नजर आ सकते हैं, इसलिए उन्हें अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए. मित्रों को उपहार लाकर दें, उन्हें खुश करें और उनके साथ खुद भी प्रसन्नता का अनुभव करें.

वृष- इस राशि के लोगों को अपने ऑफिस में कार्य के प्रति सजग हो जाना चाहिए, उनके बॉस कार्य का विवरण ले सकते हैं. व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान में माल का स्टॉक बनाकर रखना चाहिए, ताकि ग्राहक के आने पर उसे तुरंत सप्लाई किया जा सके. युवाओं का मन उदास रह सकता है, इस उदासी को दूर करने के लिए, उन्हें कोई मन पसंदीदा कार्य करना चाहिए, जैसे- पेंटिंग करना म्यूजिक बजाना. अपनों के प्रति शंका करना ठीक नहीं होता है, उनके प्रति थोड़ा अधिक विश्वास करके देखिए, आपको अच्छा प्रतिफल मिलेगा. फिसलन वाली जगहों पर थोड़ा संभलकर चलें तो अच्छा रहेगा, फिसलकर चोट लगने की आशंका है. मुश्किलें तो आती ही रहती हैं, इनसे बाहर निकलने के लिए सजग रहकर प्रयास करना होगा, तभी सफलता मिलेगी.

मिथुन- मिथुन राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को अच्छी स्टोरी मिल सकती है, एक ऐसी स्टोरी जो उन्हें करियर में ब्रेक भी दिला सकती है. खुदरा व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है, बड़े मुनाफे उनके हाथ लग सकेंगे. युवाओं को अपने वरिष्ठों से सकारात्मक प्रोत्साहन मिल सकता है, यह प्रोत्साहन उनमें आशा का संचार करेगा. परिवार के सभी लोगों को मिलजुल कर अपने खाली समय का आनंद लेना चाहिए, सबके साथ मस्ती की बात ही अलग है. गर्भवती महिलाओं को आज कुछ अधिक सजग रहना है, किसी भी तरह की समस्या रहने पर डॉक्टर से संपर्क स्थापित करें. छोटी कन्याओं को टॉफी या चॉकलेट का वितरण कर उन्हें खुश करने का प्रयास करना चाहिए.

कर्क- इस राशि के नौकरी करने वाले लोगों के अपने वर्तमान कार्यस्थल से स्थानांतरण की संभावना बन रही है. बिजनेस में चल रही रुकावटों से बचने के लिए नए मार्ग तलाशने होंगे, कोशिश करने पर नए रास्ते मिलेंगे भी. युवाओं को आगे बढ़ने के लिए कहीं कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है तो उन्हें गणपति जी की आराधना करनी चाहिए. परिवार में आपको बहनों से सहयोग प्राप्त होगा, उनका सहयोग मिलते ही आपको समस्या का हल भी मिल जाएगा. घर में इस राशि की जो बुजुर्ग महिला हों, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, उनकी तबीयत खराब होने की आशंका है. लोन लेने के इच्छुक लोगों को अपने सभी तरह के डॉक्यूमेंट निकालकर उनकी अटेस्टेड फोटो कॉपी का सेट बनाकर रख लेना चाहिए.

सिंह- सिंह राशि के लोगों को अपनी प्रबंधन क्षमता को बनाए रखना चाहिए और इसके लिए क्रोध नहीं करना चाहिए. व्यापारियों को आज घाटे का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए उन्हें धैर्य से काम लेना चाहिए, काम-धंधे में नफा-नुकसान तो चलता ही रहता है. युवाओं को पढ़ने और करियर बनाने के साथ ही सेहत की चिंता भी करनी चाहिए, इसके लिए योग व ध्यान को दिनचर्या में शामिल करें, खुद को काफी हल्का महसूस करेंगे. परिवार में स्थितियां सुखद एवं प्रसन्नता पूर्ण रहेंगी, बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. आज आपको अपने रक्तचाप का विशेष ध्यान रखना चाहिए, बीपी चेक करा लें और दवाएं नियमित लेते रहें. धार्मिक विचारों और ईश्वर के प्रति आस्था को बढ़ावा दें, सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों में आगे बढ़कर हिस्सा लें.

कन्या- कन्या राशि के लोगों को पुरानी योजनाओं की सफलता मिलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, ऑफिस के कार्यों को लेकर सजगता बनाए रखनी होगी. व्यापारियों को आज कानूनी कार्रवाई से बचकर रहना ही उचित रहेगा, नया व्यापार शुरू किया है तो अभी अधिक निवेश न करें. युवाओं को शराब और सिगरेट से दूर ही रहना चाहिए, ये चीजें शौक में शुरू करने पर धीरे-धीरे आदत पड़ जाती है. घर में अपनी मां की जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए, परिवार में खुशियों को बढ़ावा देने का काम करना चाहिए. पेट व कमर दर्द का सामना करना पड़ सकता है, सामने की ओर झुककर बोझ उठाने का काम तो बिल्कुल भी न करें. इस राशि की महिलाओं को महत्वपूर्ण विषयों की कमान अपने हाथों में लेनी पड़ सकती है.

तुला- तुला राशि के लोगों का कार्यों में मन तो लगेगा, लेकिन उन्हें अपने कार्य त्रुटि मुक्त करने होंगे, मीडिया से जुड़े लोगों को आज एक्टिव रहना है. लकड़ी के व्यापारी सोचा गया मुनाफा नहीं कमा पाएंगे, किंतु निराश न हों. इस बीच नए व्यापार से जुड़ने से बचना चाहिए. युवाओं को अपने हुनर को अभी और अधिक मांजने की जरूरत है, ऐसा करने से उनकी प्रतिभा में और भी निखार आएगा. संयुक्त परिवार में रहने वाले विवाद को लेकर सजग रहें और इनसे दूर रहने का प्रयास करें, शांति से सारे विवाद स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं. आंखों में जलन की शिकायत है तो उसे साफ और ठंडे पानी से धोने के बाद कुछ देर के लिए आंख बंदकर आराम करना चाहिए. पुराने मित्रों व संबंधों को जीवंत रखना होगा, इसके लिए कम से कम फोन पर तो संपर्क बनाए रखना ही होगा.

वृश्चिक- इस राशि के लोगों का आज कार्य में कुछ कम मन लगेगा, ध्यान रहे कि आलस्य करना शरीर के लिए घातक साबित होगा, अनावश्यक रूप से छुट्टी भी न लें. व्यापारी अपने व्यापार को और अच्छा करने के लिए प्लानिंग करें, इस प्लानिंग में कुछ क्रिएटिव वर्क को भी शामिल करें. इस राशि के जो युवक युवती अविवाहित हैं, उनके विवाह की बात चल सकती है, तैयारियां शुरू कर दीजिए. जीवनसाथी को लेकर कुछ तनाव हो सकता है, तनाव को विवाद की स्थिति तक न पहुंचने दें और किसी छोटी बात तो बहुत बड़ा बनाने से रोकें. जो लोग किन्हीं रोगों से पीड़ित हैं, उन्हें अपने मन में नकारात्मक विचार नहीं लाने चाहिए, मन के हारे हार है और मन के जीते जीत. दूसरों के विवाद से दूर रहें और उनके पचड़े में न पड़ें, बीच-बचाव में स्वयं पर संकट आ सकता है.

धनु- धनु राशि के लोगों को कोई भी निर्णय लेते समय सभी की राय का ध्यान रखना होगा, केवल अपनी चलाना ठीक नहीं होगा, प्रबंधन क्षमता पर भी ध्यान रखना होगा. प्लास्टिक के व्यापारियों को बड़े सौदे करने का अवसर मिलेगा, इन सौदों से हो सकता है कि अच्छा मुनाफा कमा सकें. युवाओं को कुछ अधिक मेहनत ही करनी होगी, तभी उन्हें मनमाफिक परिणाम देखने को मिल सकेंगे. घर की सबसे वृद्ध महिला के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना चाहिए, उनके स्वास्थ्य में अचानक खराबी आ सकती है. बेवजह का चिंतन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जो उचित नहीं होगी. नए रिश्ते को लेकर कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए, पहले समझ तो लीजिए, नए लोगों पर अचानक  बहुत अधिक भरोसा करना घातक हो सकता है.

मकर- इस राशि के लोगों को ऑफिस में बहुत ही धैर्य से काम करना चाहिए, बॉस से किसी बात को लेकर कहासुनी होने की आशंका है. व्यापारी उधारी देने से बचें, क्योंकि उधारी पर दिया गया सामान उनके लिए मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. सफलता तक पहुंचने के लिए युवा प्रयासरत रहें, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. परिवार में अपने भाई-बहनों का मार्गदर्शन करें, वह संकोच कर रहे हैं तो भी उनके साथ बैठें बात करें और उनका सपोर्ट करने को तत्पर रहें. जिन लोगों को हेयर लॉस की प्रॉब्लम है और इसको लेकर परेशान हैं, वह आयुर्वेद का सहारा भी ले सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों वाला रह सकता है, धीरज से काम लेना चाहिए.

कुंभ- कुंभ राशि के लोग अपना काम बनाने के लिए किसी पर भी बेवजह के आरोप न लगाएं, ऐसा करना कतई उचित नहीं है. इलेक्ट्रानिक सामान के व्यापारियों को आज अच्छा लाभ कमाने की उम्मीद दिख रही है, अन्य व्यापार भी आगे बढ़ेंगे. युवाओं को शांत मन से निर्णय लेने का समय है, जल्दबाजी में लिए गए निर्णय में अधिकांश गलत ही साबित होते हैं. ननिहाल पक्ष से कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है, ईश्वर की होनी को कोई नहीं टाल सकता है. अत्यधिक चिंतन न करें नहीं तो शारीरिक बीमारी नहीं, बल्कि मानसिक बीमारियों से ग्रस्त हो सकते हैं. सामाजिक रूप से सभी के साथ मेलजोल बढ़ाना चाहिए, मेलजोल बढ़ाने में कोई हर्ज नहीं है, घनिष्ठता सोच-समझकर करनी चाहिए.

मीन- इस राशि के लोगों को ऑफिस के कार्य में समयबद्ध रहने से बॉस की गुड बुक में भी आ सकते हैं, ऐसी स्थिति बनाए रखें. शिक्षा से संबंधित बिजनेस करने वाले मुनाफे में रहेंगे, उन्हें कहीं से कॉपी किताब स्टेशनरी का ऑर्डर मिल सकता है. युवा प्रत्यक्ष तौर पर भले ही आलस्य दिखाएं, किंतु मानसिक रूप से उन्हें बहुत एक्टिव रहना चाहिए. विवाह के लिए सोच समझकर हामी भरनी चाहिए, सभी पहलुओं पर गहराई से विचार कर लेना अच्छा रहेगा. एलर्जी व रिएक्शन होने की आशंका है, इसलिए जरा सी भी परेशानी होने पर सीधे डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए, फिल्मी गाना याद रखें गरीबों की सुनो वह तुम्हारी सुनेगा, तुम एक पैसा दोगे वह दस लाख देगा.

Related Articles

Back to top button