देश

Ram Mandir : राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने जा रहें तो जान लें ये नियम, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में हो रहें भव्य राम ​मंदिर निर्माण में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर व्यक्ति उत्साहित है। दूर—दूर से लोग भारी संख्या में अयोध्या पंहुच रहे है। प्रत्येक व्यक्ति इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनना चाहता है। ​बता दें कि आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसमें उद्घाटन के लिए करीब 8000 विशिष्ट मेहमानों को न्यौता भेजा गया है। राम मंदिर उद्घाटन में सुरक्षा के लिहाज से कई नियम बनाये गए है और आपको सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद ही मंदिर परिसर में एंट्री मिल सकती है। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर में प्रवेश करने के लिए निमंत्रण पत्र में भी कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए है, जिनका पालन करने पर ही मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा

Read more: छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला..

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिर परिसर में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को मोबाइल, पर्स, कोई भी गैजेट्स जैसे ईयर फोन, रिमोट वाली चाबी ले जाने की अनुमति नहीं होगी इसके साथ ही बड़े संतजनों का छत्र, बंवर, झोली, निजी पूजा के लिए ठाकुर जी, सिंहासन, गुरु पादुकाएं भी मंदिर परिसर में ले जाना वर्जित होगा।

Read more: राम मंदिर में लगेंगी तीनों मूर्तियां, गर्भगृह समेत इन जगहों पर होगी स्‍थापना

Ram Mandir Ayodhya: इसी के साथ प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले ​अतिथियों को 22 जनवरी को मंदिर परिसर में सुबह 11.00 बजे से पहले प्रवेश करना होगा। अगर किसी संत महापुरुष के साथ कोई सुरक्षाकर्मी होंगे तो वो भी कार्यक्रम स्थल से बाहर ही रहेंगे। जानकारी के मुताबिक निमंत्रण पत्र जिसके नाम का है सिर्फ उसे ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी, साथ आए सेवक या शिष्य कार्यक्रम स्थल पर नहीं जा सकेंगे। बता दें राम मंदिर में मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी के मंदिर परिसर से चले जाने के बाद ही संतजनों को राम लला के दर्शन की अनुमति होगी। राम मंदिर उद्घाटन में भारतीय परंपरा के अनुसार पुरुष धोती, गमछा, कुर्ता-पजामा और महिलाएं सलवार सूट या साड़ी में जा सकती हैं हालांकि राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर में कोई ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button