धर्म

Ram lala Murti : रामलला की मूर्ति से जुड़े ये G K सवाल, किसी भी परीक्षा में आ सकते हैं, जानिए यहां…

Ram lala Murti : These GK questions related to the idol of Ramlala can come in any exam, know here...

Ram lala Murti : आज राम जन्म भूमि आयोध्या में रामलला की मूर्ति को पूरे विधि-विधान के साथ गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है. अब हर तरफ राम नाम की गूंज है. ऐसे में रामलला की मूर्ति से जुड़े कुछ जनरल नॉवलेज के प्रश्न हैं जो प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे जा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन प्रश्नों के उत्तर. भक्तों के मन में बसे हैं ये राम भजन, आज भी इन्हें सुनते ही मंत्रमुग्ध हो जाते हैं लोग

रामलला मूर्ति से जुड़े प्रश्न है-

1-रामलला की मूर्ति में भगवान विष्णु के कितने अवतार को दिखाया गया है.

 

जवाब – 10 अवतार

 

Read more: Dry lips care home remedy : फटे होट को कोमल और गुलाबी बनाने के लिए लगाए नारियल तेल के साथ यह जैल का बाम…

2-रामलला मूर्ति की ऊंचाई कितनी है

 

जवाब – 51 इंच

 

3-रामलला मूर्ति का वजन कितना है

 

जवाब – लगभग 200 किलो

4- रामलला मूर्ति की चौड़ाई कितनी है

 

जवाब – इसकी कुल ऊंचाई 4.24 फीट, जबकि चौड़ाई तीन फीट है.

 

5- रामलला की मूर्ति में किस स्वरूप को दर्शाया गया है

 

जवाब – 5 वर्ष का बाल स्वरूप को

 

5-रामलला मूर्ति को किस पत्थर से तैयार किया गया है

 

जवाब – शालिग्राम जो लगभग 6 करोड़ साल पुराना है.

Read more: Aaj Ka Rashifal : इन तीन राशि वालों को मिलेगा लाभ, इनको रहना होगा सावधान

6- रामलला की मूर्ति का रंग क्या है

 

जवाब – श्यामल रंग है

 

7- शालिग्राम पत्थर कहां पाया जाता है

 

Ram lala Murti  : नेपाल की पवित्र नदी गंडकी के किनारे पाया जाता है, इसे देवशिला भी कहते हैं.

 

[RGHNEWS किसी भी सामग्री की गारंटी, पुष्टि या समर्थन नहीं करता है, और न ही इसके लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार है।]

Related Articles

Back to top button