देश

Rakesh Jhunjhunwala Net Worth: जाने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए राकेश झुनझुवाला

Rakesh Jhunjhunwala Net Worth: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ’ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है. झुनझुनवाला की तुलना वारेन बफे से की जाती थी. उन्हें भारतीय बाजारों का बिग बुल’ भी कहा जाता था. वह देश के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. वह दुनिया के 440वें अमीर व्यक्ति थे. राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे करोड़ों का कारोबार छोड़ दुनिया को अलविदा कहे हैं. झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा हैं जिनकी आकासा एयरलाइन कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की इसमें हिस्सेदारी करीब 46 फीसद है. झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा बेटी निष्ठा, बेटा आर्यमान, बेटी आर्यवीर हैं.

अकासा एयर राकेश झुनझुनवाला और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे द्वारा सह-स्थापित एक भारतीय एयरलाइन है. एयरलाइन के पास इस समय और 70 विमानों के अतिरिक्त ऑर्डर हैं. इस एयरलाइन के दो विमान 9 अगस्त से तीन शहरों के लिए उड़ान भरने लगे हैं. उनके पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ, टाइटन, रैलिस इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजारा टेक्नोलॉजीज और टाटा मोटर्स शामिल हैं.

Rakesh Jhunjhunwala: शेयर मार्केट के अलावा इन जगहों पर भी ‘बिगबुल’ थे राकेश झुनझुनवाला,उनके निधन पर Akasa Air ने दिया बयान

राकेश झुनझुनवाला हंगामा मीडिया और एप्टेक के अध्यक्ष होने के साथ-साथ वाइसरॉय होटल्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, प्रोवोग इंडिया और जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक भी थे. वह कई कंपनियों के निदेशक मंडल में भी शामिल थे. उन्होंने 1985 में शेयर मार्केट में 5,000 रुपये का निवेश किया, जो सितंबर 2018 तक बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गया. राकेश झुनझुनवाला का पहला बड़ा मुनाफा 1986 में 5 लाख रुपये था. 1986 से 1989 के बीच उन्होंने लगभग 20-25 लाख रुपये का मुनाफा कमाया था. जून तिमाही के अंत तक उनका 47 कंपनियों में निवेश था.टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स जैसी कंपनियों में उनकी बड़ी हिस्सेदारी थी.

बता दें कि झुनझुनवाला का जन्म पांच जुलाई, 1960 को राजस्थान के एक परिवार में हुआ था.वह मुंबई में पले-बढ़े थे. मुंबई में उनके पिता आयकर आयुक्त थे.उन्होंने साइडेन्हेम कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की और बाद में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) में नामांकन कराया.

 

 

Related Articles

Back to top button