Rakesh Jhunjhunwala: शेयर मार्केट के अलावा इन जगहों पर भी ‘बिगबुल’ थे राकेश झुनझुनवाला,उनके निधन पर Akasa Air ने दिया बयान

Rakesh Jhunjhunwala Death: भारतीय शेयर बाजार के वॉरेन बफेट के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया है. उनकी मौत मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुई. राकेश शेयर मार्केट के जादूगर थे, वह जिस कंपनी में निवेश करते थे उसके शेयर बढ़ने लगते थे. उन्होंने 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत की थी और आज उनका पोर्टफोलियो करीब 39500 करोड़ रुपये है. उनके इन्वेस्टमेंट के बारे में तो खूब बात होती है, लेकिन निवेश के अलावा राकेश झुनझुनवाला को कुछ और चीजें भी पसंद थीं. कुछ इंटरव्यू में उन्होंने अपने इन दोनों शौक पर बात भी की थी. आइए जानते हैं राकेश झुनझुनवाला के ऐसे ही शौक के बारे में.
1. खाने से जुड़े शो देखना
राकेश झुनझुनवाला खाने के काफी शौकीन थे, यही वजह है कि शेयर मार्केट में निवेश से अलग उन्हें जो चीज सबसे ज्यादा पसंद थी, वो खाने से जुड़े शो देखना था. उन्हें नए-नए खानों, उन्हें बनाने के तरीकों के बारे में जानना अच्छा लगता था. राकेश झुनझुनवाला को स्ट्रीट फूड, सड़कों पर चाइनीज खाना बहुत पसंद था. उन्होंने बताया था कि उन्हें डोसा बहुत पसंद है. इसके अलावा पाव-भाजी खाना भी अच्छा लगता है. बाहर ज्यादा स्वाद नहीं आता, इसलिए इसे घर पर बनवाकर खाते थे.
2. किताबें पढ़ना
राकेश झुनझुनवाला को खाली समय में किताबें पढ़ने का शौक था. उन्होंने कई इंटरव्यू में इसके बारे में बताया भी था. वह कहते थे कि जब भी मैं खाली रहता था तो किताबें पढ़ता था. किताबों से अक्सर बहुत कुछ सीखने को मिलता था. वह उन बातों पर अमल भी करते थे.
3. फिल्मों की तरफ भी रुझान
राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार से अलग हिंदी फिल्मों की तरफ भी जाने लगे थे. उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में भी पैसा लगाया औऱ यहां भी उन्हें अच्छा रिटर्न मिला. सबसे पहले उन्होंने 2012 में श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में पैसे लगाए थे. इसके अलावा इन्होंने 2016 में ‘की एंड का’ और 2015 में ‘शमिताभ’ में भी पैसे लगाए थे.
अकासा एयरलाइन ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
राकेश झुनझुनवाला का एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने उनकी मौत पर दुख जताते हुए ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया. कंपनी की ओर से कहा गया, ‘ आज सुबह राकेश झुनझुनवाला के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. हम झुनझुनवाला के परिवार और दोस्तों के लिए प्रार्थना करते हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले. अकासा में हम झुनझुनवाला को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने हम पर जल्दी विश्वास किया और विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए हम पर भरोसा बनाए रखा. झुनझुनवाला में एक अजेय भावना थी, जो भारतीय हर चीज के बारे में गहराई से भावुक थे और हमारे कर्मचारियों और ग्राहकों की भलाई के लिए बहुत ध्यान रखते थे. अकासा एयर राकेश झुनझुनवाला की विरासत, मूल्यों और हम पर किए विश्वास का सम्मान करेगी.
— Akasa Air (@AkasaAir) August 14, 2022
वीरेंद्र सहवाग ने जताया दुख
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद दलाल स्ट्रीट के बिग बुल के रूप में एक युग का अंत हुआ है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना.
https://twitter.com/virendersehwag/status/1558659191971016704?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1558659191971016704%7Ctwgr%5Ec88c9416c198d0a81120ee3075838484275663fa%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fbusiness%2Flive-updates%2Flive-update-share-market-bigbull-rakesh-jhunjhunwala-passes-away-after-prolonged-illness%2F1301749
5000 रुपये से शुरू की थी ट्रेडिंग
राकेश झुनझुनवाला का जन्म 1060 में हुआ था. उन्होंने चार्टर्ड अकाउटेंट की पढ़ाई की थी. उन्हें भारतीय शेयर बाजार का ‘बिग बुल’ भी कहा जाते है. उन्होंने साल 1985 में 5000 रुपये से ट्रेडिंग कारोबार की शुरुआत की थी. उनकी संपत्ति करीब 500 करोड़ डॉलर यानी 40 हजार करोड़ रुपये के आसपास की है.