देश

बड़ा हादसा! यहां स्कूल बस पलटने से मंचा हड़कंप!…. 1 कि मौत, दर्जनों छात्र हुए घायल

Rajasthan News :     राजस्थान के कोटा में 21अक्टूबर यानि आज सोमवार एक स्कूल बस मे बड़ी दुर्घटना हो गई, जिसमें लगभग 50 बच्चे घायल हो गए। जिसमे से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि एक बच्चे की मौत होने की जानकारी सामने आई है। घायल बच्चों को कोटा शहर के एमबीएस अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है।

Read more:खतरनाक! इस प्लेन के यात्रियों को मिला धमकी भरा संदेश, नवंबर में इस तारीख तक यात्रा करना होगा जानलेवा

घटना की वजह :-

यह घटना अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क सर्किल पर उस समय हुई जब बस स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। सड़क पर एक तेज मोड़ होने के कारण, स्टेयरिंग फेल होने पर ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पलट गई।हादसे के बाद, स्थानीय लोगों और क्षेत्रीय पार्षद लटूर सैनी ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बस से बाहर निकाला गया।

जाँच से पता चला है कि..???

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बस सत्यम पब्लिक स्कूल की थी और उसमें पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चे सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया और वे अपने बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। स्कूल प्रशासन ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है और बच्चों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

यह 23 घायल बच्चें अस्पताल में भर्ती

बस हादसे में एक छात्र लोकेश पुत्र बृजमोहन उम्र 14 साल लक्ष्मीपुरा थाना अयानाकी मौत हो गई है। वहीं 23 घायल छात्र MBS अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें घायल अभिषेक पुत्र तेजमल 11 साल, अमित पुत्र प्रमोद 13 साल, रविंद्र पुत्र तेजमल 9 साल, वर्षा पुत्री हीरालाल 9साल, दिलीप पुत्र रघुवीर 13 साल, सिद्धार्थ पुत्र रघुवीर 8 साल, मोहबीद पुत्र रजाक 13 साल, रविंद्र पुत्र मनोज 13 साल, आशा पुत्री आत्माराम 8 साल, गौरव पुत्र राजू 12 साल, करण पुत्र पहलवान उम्र 12 साल, शिवास पुत्र मुकेश उम्र 9 साल, प्रियांशी उम्र 7 साल , ज्योति उम्र 12 साल, राधिका उम्र 10 साल, खुशी उम्र 12 साल, विशाल उम्र 13 साल सहित रेहान, टीना, सुमित और ज्योति स्जमिल हैं। बाकी बच्चों के मामूली चोटे हैं जिन्हें घर भेज दिया।

स्कूल बसों की सुरक्षा पर खड़े हुए कई सवाल

नांता थाना प्रभारी नवल शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह घटना एक बार फिर स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। यह सुनिश्चित करना अभिभावकों, स्कूल प्रशासन और सरकार सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चों को सुरक्षित परिवहन सुविधा मिले।

Related Articles

Back to top button