छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

RAIPUR: शराब से राज्य सरकार को हुई 1800 करोड़ से अधिक की आय -आबकारी मंत्री

RAIPUR:राज्य में सन्चालित 656 अंग्रेजी शराब दुकानों की बिक्री से एक वर्ष में ही राज्य सरकार को 1800 करोड़ से अधिक की आय हुई।

विधानसभा में पूछे गए दो अलग अलग प्रश्नों के जवाब में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इसकी जानकारी दी।

विधायक छन्नी चंदू साहू ने सदन में प्रश्न पूछा था कि राज्य में देशी व विदेशी मदिरा के कितने काउंटर हैं?

*✍️शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, राज्य में 31 के बाद अंग्रेजी शराब की दुकानें खोलने पर सरकार करेगी विचार….*

उन्होंने देशी व विदेशी मदिरा के अलग अलग दुकानों की जिलेवार जानकारी मांगी थी।

RAIPUR: 656 काउंटर

जिसके जवाब में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में 199 देशी शराब दुकानों में 422 काउंटर हैं।

इसी तरह 304 विदेशी शराब दुकानों में 656 काउंटर हैं।

इसी तरह राज्य भर में कम्पोजिट मदिरा (देशी व विदेशी दोनो) के 138 दुकान हैं जिसमे 370 काउंटर हैं।

प्रीमियम मदिरा के 21 दुकानों के 43 काउंटर हैं।

Related Articles

Back to top button