छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raipur Online Satta News: रायपुर में ऑनलाइन सट्टे गिरोह का भंडाफोड़; करोड़ों का करते थे लेनदेन, 50 लाख कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Online Satta News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गंज थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 50 लाख 35 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपी बैटिंग साइट्स पर सट्टा खेलने के लिए ग्राहकों को आईडी उपलब्ध कराने का काम कर रहे थे।

 

मामला गंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार आरोपी शहर के सिंधु भवन पार्किंग के पास कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की और चारों को रंगे हाथों पकड़ लिय

पुलिस ने सट्टा खिलाने वालों के कब्जे से 50 लाख 35 हजार रुपए नकद बरामद किए।

करोड़ों का करते थे लेनदेन

पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की जांच के दौरान करोड़ों रुपए के लेनदेन का खुलासा किया है, जिसके बाद संबंधित खातों को होल्ड करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिन ग्राहकों को आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे, उन्हें भी मार्क कर लिया है, उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपी

 

  • रितेश गोविंदानी (32 साल) निवासी खम्हारडीह रायपुर।
  • मोह. अख्तर (32 साल) मौदहापारा रायपुर।
  • विक्रम राजकोरी (32 साल) डी.डी. नगर रायपुर।
  • सागर पिंजानी (30 साल) पुरानी बस्ती रायपुर।

 

आरोपी इन साइट्स में खिला रहे थे सट्टा

Allpanelexch.com

Power7777.com

Powerexch.com

Classicexch99.com

 

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की

खुफिया सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार में सभी 4 आरोपी सवार थे। वे ऑनलाइन बैटिंग साइट्स के मास्टर आई.डी./आई.डी. के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

 

 

साथ ही उनके पास लाखों रुपए कैश भी था। पूछताछ करने पर शुरू में सटोरियों ने पुलिस को घुमाने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर में खुद ही खुलासा कर दिया।

 

ये भी पढ़ें: Raigarh News: पत्नी की हत्या कर आत्महत्या बताने की कोशिश, पुलिस जांच में पति निकला हत्यारा

80 लाख कैश-सामान जब्त

आरोपियों के कब्जे से 50 लाख 35 हजार कैश और लैपटाप, मोबाइल फोन, कार, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक, केल्क्यूलेटर भी जब्त किया गया है। जब्त सामान और कैश की कीमत 80 लाख के करीब आंकी गई है।

आरोपियों के खिलाफ गंज थाने में अपराध क्रमांक 06/26 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2)बी.एन.एस., 66(सी) आई.टी.एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

 

Raipur Online Satta Newsइस कार्रवाई को रायपुर IG अमरेश मिश्रा और सीनियर SP रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पुलिस ने एकसाथ अंजाम दिया

Related Articles

Back to top button