Raipur Drug Case: रायपुर एयरपोर्ट पर हाई-प्रोफाइल ड्रग्स पकड़ाया! 25 लाख की कोकीन के साथ नाइजीरियन युवक गिरफ्तार

Raipur Drug Case छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाइजीरियन युवक को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर पहुंचा था। एयरपोर्ट के भीतर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर DRI टीम ने उसे रोका और तलाशी ली।
तलाशी में 270 ग्राम कोकीन बरामद
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से करीब 270 ग्राम कोकीन बरामद की गई। जब्त कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। मामला माना थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
मौके पर हिरासत, DRI कार्यालय ले जाया गया
कोकीन बरामद होते ही DRI टीम ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे DRI कार्यालय ले जाया गया है। अधिकारी NDPS एक्ट के तहत मामले की जांच कर रहे हैं।
फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगालने में जुटी एजेंसी
DRI अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कोकीन कहां से लाई गई थी और इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। इसके साथ ही ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक भी खंगाले जा रहे हैं।
6 महीने पहले भी सामने आया था इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क
रायपुर पुलिस ने करीब छह महीने पहले इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया था। टिकरापारा पुलिस और ACCU की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 412 ग्राम 87 मिलीग्राम हेरोइन जब्त की गई थी, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई थी।
यह भी पढ़ें: New Aadhaar App Launched: UIDAI ने लॉन्च किया New Aadhaar App; अब घर बैठे होगा मोबाइल नंबर, एड्रेस अपडेट
कमल विहार फ्लैट से हुई थी बड़ी बरामदगी
तत्कालीन SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने महीनों की निगरानी, बैंक ट्रेसिंग और टेक्निकल सर्विलांस के बाद 3 अगस्त को कमल विहार स्थित एक फ्लैट पर दबिश दी थी। वहां से लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वनी चंद्रवंशी को पकड़ा गया था। मौके से हेरोइन, मोबाइल फोन, कार, ड्रग पैकेजिंग सामग्री और लेनदेन से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए थे।
स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स और सप्लायर्स भी गिरफ्तार
पूछताछ के बाद रायपुर में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला और राजविंदर सिंह उर्फ राजू की गिरफ्तारी हुई थी। जांच में सामने आया था कि ड्रग्स सिंडिकेट में हर आरोपी की भूमिका पहले से तय थी।
कोकीन का सेवन स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों के लिए खतरा
कोकीन को सबसे खतरनाक नशीले पदार्थों में गिना जाता है। इसका सेवन कम समय में ही मानसिक और शारीरिक लत पैदा करता है। लगातार सेवन से दिल, दिमाग और नसों पर गंभीर असर पड़ता है। हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और मानसिक विकार का खतरा इतना अधिक होता है कि कई मामलों में पहली बार सेवन से ही जान चली जाती है।
कानून व्यवस्था के लिए भी बड़ी चुनौती
Raipur Drug Caseकोकीन की तस्करी और सेवन केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। NDPS एक्ट के तहत कड़ी सजा का प्रावधान इसलिए रखा गया है, क्योंकि इसका नेटवर्क अक्सर अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से जुड़ा होता है।



