Railway Recruitment: रेलवे में 4116 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

Railway Recruitment साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) ने अप्रेंटिसशिप के 1785 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 18 नवंबर 2025 से 17 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर रेलवे ने भी 2025-26 बैच के लिए बड़ी भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन 25 नवंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक लिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (10+2 सिस्टम) पास की हो, संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट लिया हो, तो वह आवेदन करने के योग्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष रखी गई है। SC/ST/OBC उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
UR/OBC/अन्य- 100 रुपये
SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवार- शुल्क नहीं
फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।
जोन-वाइज वैकेंसी
लखनऊ- 1397 पद
दिल्ली- 1137 पद
फिरोजपुर- 632 पद
अंबाला- 934 पद
मुरादाबाद- 16 पद
कैसे करें आवेदन?
RRC SER की वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं, Apprentice 2025 लिंक पर क्लिक करें, नया रजिस्ट्रेशन करें, लॉग इन कर सभी जरूरी जानकारी भरें, आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट अपने पास रखें।
योग्यता और चयन प्रक्रिया
Railway Recruitmentउम्मीदवार के 10वीं में कम से कम 50% अंक और NCVT/SCVT से ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है। चयन कोई परीक्षा या इंटरव्यू के बिना किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं+ITI के अंकों के औसत पर बनेगी। यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान हों, तो उम्र में बड़े उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप के दौरान उम्मीदवारों को Apprentice Act 1961 के अनुसार स्टाइपेंड भीदिया जाएगा।



