देश

Railway News: 104 किलोमीटर लंबी तिरुपति-पाकला-कटपडी रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मिली मंजूरी, जिसकी कुल लागत1332 करोड़ रुपये है

Railway News:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक नए प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तिरुपति-पाकला-कटपडी एकल रेलवे लाइन खंड (104 किमी) के दोहरीकरण को मंजूरी दी है। जिसकी कुल लागत लगभग 1332 करोड़ रुपये है।

Read More:Cg News: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में ई-ऑटो सेवा का किया शुभारंभ

इस परियोजना से क्या लाभ होगा

 इस परियोजना पर जानकारी मिली है कि CCEA ने आंध्र और तमिलनाडु में 104 किलोमीटर लंबी तिरुपति-पाकला-कटपडी रेलवे लाइन को दोगुना करने के लिए 1,332 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। इस लाइन के बनने से सफर काफी आसान हो जाएगा। इस परियोजना से लगभग 400 गांवों और लगभग 14 लाख आबादी के लिए कनेक्टिविटी बेहतर की जाएगी। परियोजना से रेल क्षमता में सुधार होगा, भीड़भाड़ कम होगी और प्रमुख तीर्थ स्थलों तक कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। इससे माल ढुलाई क्षमता में 4 एमटीपीए की बढ़ोतरी होगी। साथ ही क्षेत्रीय विकास और रोजगार को बढ़ावा भी मिलेगा। इन दोनों राज्यों के तीन जिलों को कवर करने वाली इस परियोजना से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में करीब 113 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा..!!

केंद्रीय मंत्री ने यह कहा है कि इससे भारतीय रेलवे के सबसे बिजी खंडों पर काम किया जाएगा। यह परियोजना प्रधानमंत्री के नए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो इस क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि इससे रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी

Read More:Bihar Politics: कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के समापन पर जमकर हुआ बवाल, पुलिस ने NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं को घसीटकर वैन में डाला

 देखे कनेक्टिविटी के साथ क्या फायदा पहुचायेगा

तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर तक कनेक्टिविटी के साथ-साथ इससे दूसरे प्रमुख स्थलों को भी फायदा पहुंचाएगा, जिससे श्री कालहस्ती शिव मंदिर, कनिपकम विनायक मंदिर, चंद्रगिरी फोर्ट तक रेल कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। इससे देशभर से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाएगी। यह मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना करीब 400 गांवों और लगभग 14 लाख आबादी के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाएगी। यह कोयला, कृषि वस्तुओं, सीमेंट और अन्य खनिजों आदि जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए एक जरूरी रास्ता है। इस प्रोजेक्ट में के पूरा होने से 4 MTPA (मिलियन टन सालाना) की ज्यादा माल ढुलाई की जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button