देश

Railway News: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए GOOD NEWS! अब देने होंगे मात्र इतने रुपए

Railway News : क्या आप भी रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। दरअसल, रेलवे बोर्ड की तरफ से दैन‍िक यात्र‍ियों के ल‍िए रेल क‍िराये को घटा दिया गया है। बता दें कि बोर्ड ने रेलगाड़ी के म‍िन‍िमम क‍िराये को घटाकर एक त‍िहाई कर द‍िया है। प‍िछले तीन सालों के दौरान म‍िन‍िमम क‍िराये को 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर द‍िया गया था। लेक‍िन, अब बोर्ड ने इसे फ‍िर से घटाकर 10 रुपये कर द‍िया है।

Read more: Bank Holidays: मार्च में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद , जल्द निपटा लें अपना जरूरी काम

इन यात्र‍ियों को मिलेगा फायदा 

Railway News बता दें कि क‍िराये बढ़ने के बाद कई बार यात्र‍ियों को एक्‍सप्रेस ट्रेनों में सफर करना पड़ता था। लेकिन, अब रेलवे बोर्ड की तरफ से ल‍िये गए इस फैसले का फायदा दिल्ली-एनसीआर समेत देश के लाखों डेली पैसेंजर को होगा। बता दें कि साल 2020 में कोरोना महामारी के पहले ट्रेन का न्‍यूनतम क‍िराया 10 रुपये था। लेक‍िन, कोरोना के बाद जब रेलगाड़‍ियों का संचालन शुरू क‍िया गया तो इसे बढ़ाकर 30 रुपये कर द‍िया गया, जिससे यात्र‍ियों को पहले के मुकाबले तीन गुना राश‍ि का भुगतान करना पड़ रहा था।

Related Articles

Back to top button