बिजनेस

Railway Board ने ट‍िकट बुक‍िंग स‍िस्‍टम में क‍िया नया बदलाव

Railway Board:अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. कई बार ट्रेन का ट‍िकट लेने के ल‍िए यात्र‍ियों को लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता है. लेक‍िन अब इससे छुटकारा द‍िलाने के ल‍िए रेलवे की तरफ से ट‍िकट बुक‍िंग के न‍ियमों में बदलाव क‍िया गया है. रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री ने इस बदलाव के तहत एप से अनारक्षित टिकट की बुकिंग कराने के ल‍िए तय की गई दूरी को बढ़ा दिया है.

यात्र‍ियों के समय की बचत होगी

इस बदलाव के बाद आपको ज‍िस स्‍टेशन से यात्रा शुरू करनी है, उससे ज्‍यादा दूर होने पर भी ट‍िकट बुक कर सकते हैं. अनारक्षित ट‍िकट में म‍िलने वाली इस छूट से यात्र‍ियों के समय की बचत होगी. ट‍िकट लेने के ल‍िए यात्र‍ियों को लंबी-लंबी लाइन में लगने से छुटकारा म‍िल जाएगा. दरअसल, अभी तक अनारक्ष‍ित ट‍िकट को आप यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन से 2 किमी दूर से ही एप के माध्‍यम से बुक कर सकते थे

Read more:श्रद्धा मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा

अब दो क‍िमी की दूरी को बढ़ाकर 20 क‍िमी कर द‍िया गया है. रेलवे बोर्ड के संज्ञान में आया क‍ि स्‍टेशन से दो क‍िमी की दूरी होने पर कई बार मोबाइल से नेटवर्क गायब होने की समस्या हो जाती है इस कारण अब मंत्रालय की तरफ से इस दूरी को 2 क‍िमी से बढ़ाकर 20 किमी कर द‍िया गया है.

Railway Board:नई व्यस्था के तहत गैर-उपनगरीय वर्गों के लिए पांच किलोमीटर की बजाय 20 किलोमीटर दूर से भी अनारक्षित टिकट बुक कराया जा सकता है. इसके अलावा उपनगरीय खंड के लिए टिकट बुक करने के लिए इस दूरी को दो किमी से बढ़ाकर 5 किमी कर द‍िया गया है

 

Related Articles

Back to top button