रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन..

Railway Bharti 2025: 10वीं पास करने के बाद रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर (rrb level 1 recruitment 2025) है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल पदों (rrb level 1 vacancy) पर भर्ती के लिए शैक्षणिक मानदंडों (Academic Norms) में छूट दी है।
नए मानदंडों के अनुसार, अब 10वीं पास उम्मीदवार या आईटीआई डिप्लोमा (ITI Diploma) या समकक्ष या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (National Apprenticeship Certificate or equivalent ) वाले उम्मीदवार लेवल-1 पदों पर भर्ती (RRB Group D Recruitment) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड ने 2 जनवरी को सभी रेलवे जोन को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है। 10वीं पास करने के बाद रेलवे की तैयारी करने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छी खबरहै।
10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
इससे पहले तकनीकी विभाग (technical department) में भर्ती के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य था। साथ ही यहां NC or ITI Diploma भी आवश्यक है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी को सभी रेलवे जोन को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि मामले की समीक्षा के बाद पहले के नोटिफिकेशन को रद्द करते हुए यह फैसला लिया गया है।
किस पद पर हैं कितनी वेकैंसी?
- ट्रैक मेंटेनर ग्रेड 1 इंजीनियरिंग (Track Maintainer Grade 1 Engineering) – 13187
- पॉइंट्समैन बी (Pointsman B) – 5058
- असिस्टेंट (वर्कशॉप मैकेनिकल) (Assistant (Workshop Mechanical)) – 3077
- सहायक (सी एंड डब्ल्यू) (Assistant (C&W)) – 2587
- सहायक (एस एंड टी) (Assistant (S&T)) – 2012
- सहायक टीआरडी इलेक्ट्रिकल (Assistant TRD Electrical) – 1381
- सपोर्ट पीपल शेड (Support People Shed) – 950
- असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) (Assistant (Track Machine)) – 799
- सहायक संचालन (इलेक्ट्रिकल) (Assistant Operation (Electrical)) – 744
- टीएल और एसी का समर्थन (Support TL & AC) – 1041
- सहायक (ब्रिज) (Assistant (Bridge)) – 301
- सहायक टीएल एंड एसी (कार्यशाला) (Assistant TL & AC (Workshop)) – 624
- असिस्टेंट (पीवी) (Assistant (PV)) – 257
Read more PM Awas Yojana में हुआ बदलाव, अब मिडिल क्लास को भी मिलेगा घर बनाने का मौका, जानें कैसे…
AGE लिमिट
Railway Bharti 2025रेलवे लेवल 1 यानी ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष है। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।