बिजनेस

Railway Announces Special Trains: मकर संक्रांति के लिए चलेंगी 150 ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

Railway Announces Special Trains नया साल शुरू हो चुका है और अब मकर संक्रांति का त्यौहार आने वाला है। देश भर में इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पहले से लोग अपने घरों में तिल, गुड़, पापड़ी, पतंग और मांझा जैसी चीजों की तैयारी करते हैं। रेलवे ने भी त्योहार को देखते हुए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। दक्षिण मध्य रेलवे की तरफ से 150 स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी दी गई है।

 

दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए श्रीधर ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रांति को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें मुख्य रूप से तेलुगु राज्यों के लिए हैं।

 

read more Health tips: रोज सुबह खाली पेट अजवाइन का पानी पीने से निकल जाएगी शरीर की सारी गंदगी, कोलेस्ट्रॉल भी रहेगा कंट्रोल

 

तिरुपति और शिरडी के लिए ट्रेन

रेल अधिकारी ने बताया कि भारत के उत्तर, पूर्व और दक्षिणी भागों के लिए रेलवे द्वारा ट्रेन की व्यवस्था की गई है। तिरुपति और शिर्डी को जोड़ने वाली विशेष ट्रेन भी शुरू की गई है। त्योहार के मौसम को देखते हुए 150 स्पेशल ट्रेन सहित लगभग 600 से ज्यादा ट्रेन चलाई जा रही है। इन्हें महाराष्ट्र के कुछ मुख्य स्टेशनों से भी जोड़ा गया है।

 

 

 

 

भारी भीड़ का अनुमान

Railway Announces Special Trainsत्यौहार नजदीक है और इसी को देखते हुए स्टेशन पर भारी भीड़ होने की आशंका जताई गई है। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर फिलहाल पुनर्निर्माण का काम चल रहा है जिसकी वजह से यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारी के मुताबिक समस्या को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से काचेगुडा, चारलापल्ली और लिंगमपल्ली स्थानांतरित कर दिया गया है। इनमें से कुछ स्थाई और कुछ अस्थाई स्थानांतरण है

Related Articles

Back to top button