अन्य खबरदेश

Rail Accident: बड़ा रेल हादसा; मालगाड़ी की 10 बोगियां पटरी से उतरीं, कई ट्रेनें प्रभावित

Rail Accident झारखंड के सिमडेगा जिले में बानो रेलवे स्टेशन के पास राउरकेला से रांची जा रही एक मालगाड़ी के 10 डिब्बे बुधवार को पटरी से उतर गए। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन 3 से 4 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के कारण राउरकेला-हटिया रेलखंड पर रेल संचालन प्रभावित हो गया है। यह हादसा बुधवार दिन करीब 11 बजे कनरावां नामक जगह पर उत्तरी केबिन के पास पोल संख्या 524/29 से 524/35 के बीच हुआ। घटना के बाद रेलवे पुलिस, बानो थाना पुलिस और हटिया-बंडा मुंडा रेल खंड के इंजीनियर और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर राहत एवं मरम्मत कार्य में जुट गए।

 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण अप और डाउन, दोनों रेल लाइनें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे हटिया-राउरकेला रेलखंड पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थिति को देखते हुए पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस को टाटी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है, जबकि कई अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है।

रेलवे के रांची मंडल के जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि हटिया से राउरकेला के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (58659 और 58660) बुधवार और गुरुवार को रद्द कर दी गई। इसी तरह हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर (58665/58666) भी रद्द रहेगी। 10 से अधिक ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही रांची से रेलवे के वरीय अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए। मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है ताकि जल्द से जल्द रेल सेवाओं को बहाल किया जा सके। रेलवे ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक विशेष तकनीकी टीम को बुलाया है।

 

Read more Nothing Phone 3a Lite: Glyph लाइट और 5000mAh बैटरी के साथ Nothing Phone 3a Lite हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 

 

Rail Accidentस्थानीय सूत्रों का कहना है कि हादसे के वक्त मालगाड़ी सामान्य रफ्तार से गुजर रही थी। उस पर आयरन ओर के रॉड लदे थे। अचानक झटके के साथ पिछले हिस्से के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे जोरदार आवाज हुई। हादसे से आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

Related Articles

Back to top button