रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Top News: चिन्हित हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की रोजाना लें हेल्थ अपडेट: कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी…

16 जुलाई तक स्कूली बच्चों के जाति-आय-निवास प्रमाण पत्र तैयार करने के निर्देश, 1 जुलाई से जिले में शुरू होगा वृहत वृक्षारोपण अभियान, कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने ली समय-सीमा की बैठक

Raigarh Top News रायगढ़, 12 जून 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीटिंग लेकर विभागों के काम-काज की समीक्षा की। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जिले में चिन्हित हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं और एनीमिक महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग जरूरी है। उन्होंने चिन्हांकित गर्भवती महिलाओं से रोजाना फोन एवं फील्ड लेवल स्टाफ के माध्यम से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए। उनकी नियमित जांच, दवाओं और खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए कार्ययोजना बनाते हुए तुरंत उसे अमल में लाने के निर्देश कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य विभाग को दिए।

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि जब भी फील्ड पर निरीक्षण के लिए निकलें तो आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण जरूर करें। शासन को योजनाओं के क्रियान्वयन की सब डिवीजन लेवल पर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एसडीएम की है। पंचायतों में गबन के मामलों में जिम्मेदार लोगों से वसूली के मामले में सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि बकाया राशि की वसूली शीघ्र की जाए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हर हफ्ते इसकी समीक्षा की जाएगी।

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बैठक में फॉर्मर रजिस्ट्री को लेकर समीक्षा की। उन्होंने तहसीलवार जानकारी ली और सभी एसडीएम और तहसीलदारों से कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री में वेरिफिकेशन और अप्रुवल का काम तेजी से निपटाएं। इसकी अब रोजाना जानकारी ली जाएगी। उन्होंने जिले से नोडल डिप्टी कलेक्टर को नियमित प्रोग्रेस रिपोर्ट देने के लिए कहा। उन्होंने जनदर्शन में आने वाले आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि अब इसकी रैंडमली जांच की जाएगी। उन्होंने विभाग प्रमुखों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आपके विभाग से सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारियों के पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य भुगतान सम्बन्धी प्रकरणों का निराकरण आपके कार्यालय स्तर से हो जाना चाहिए। इसके लिए उन्हें कहीं और भटकने की जरूरत बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। यदि किसी कार्यालय में बिना वजह किसी भुगतान को लंबित रखा जाता है तो इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

 

इस अवसर पर डीएफओ रायगढ़ श्री अरविंद पीएम, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*1 जुलाई से शुरू होगा वृहत वृक्षारोपण*

आगामी 1 जुलाई से जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के द्वितीय चरण के तहत वृहत वृक्षारोपण की शुरुआत होगी। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सभी विभागों को अपनी तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए तैयार किए गए पौधों के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही वन विभाग के सहयोग से मियावाकी तकनीक से प्लांटेशन की भी योजना तैयार की जा रही है। यह नगरीय निकाय मुख्यालयों में किया जाएगा। इसके लिए भी स्थल चिह्नित करने के भी निर्देश दिए गए।

*16 जुलाई तक नवप्रवेशित स्कूली छात्रों के जाति-आय-निवास प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश*

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने स्कूल खुलने के बाद आगामी 16 जुलाई तक स्कूलों में प्रवेशित छात्रों के जाति आय और निवास प्रमाण पत्र तैयार कर के देने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को इसके लिए आवश्यक समन्वय करने के लिए कहा है।

 

Read more Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में Air India प्लेन क्रैश में सभी 242 यात्रियों की मौत, प्रशासन ने किया कंफर्म…

 

 

*उद्योगों को दिए गए निर्देशों के पालन की करें निगरानी*

Raigarh Top Newsबीते दिनों उद्योगों की बैठक लेकर उन्हें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाने, अपने परिसर के आस-पास के सड़कों की सफाई, एग्जिट गेट पर व्हील वाशिंग सुविधा जैसे निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने पर्यावरण अधिकारी, खनिज एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को इन निर्देशों के पालन के नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button