Raigarh Today News: ग्राम पंचायत संगीतराई डीपापारा में भव्य रूप से किया गया नवरात्रि की पूजा और विसर्जन

Raigarh Today News: रायगढ़ के ग्राम संगीतराई डीपापारा में नवरात्रि का पर्व इस वर्ष भी पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव महिला समिति द्वारा आयोजित किया गया, जहां सुंदर पंडाल में मां दुर्गा की भव्य मूर्ति स्थापित की गई। समिति के सदस्यों ने प्रतिदिन विधिवत पूजा-अर्चना की, जिसमे महाराज लोचन प्रसाद होता और सहयोगी महराज अभिनव होता ने भक्तों का मार्गदर्शन किया। पूजा के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

01 अक्टूबर, बुधवार को भंडारा का आयोजन किया गया आज मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। डीपापारा से विसर्जन यात्रा डीजे साउंड के साथ शुरू हुई, जिसमें ग्रामीण जय माता दी के जयकारे लगाते हुए नाचते-गाते मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मूर्ति विसर्जन किया गया और प्रसाद वितरित हुआ। इस आयोजन ने पूरे गांव में भक्ति और उत्साह का माहौल बनाए रखा।




