Raigarh Today News: संगठित बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 18 आरोपी रायगढ़ पुलिस ने किया गिरफतार, चोरी की 52 दुपहिया बरामद, देखें पूरी बाइक की लिस्ट
40 लाख से अधिक कीमत के चोरी बाइक की रायगढ़ के अलग-अलग इलाकों और सीमावर्ती जिलों से बरामदगी

Raigarh Today News: रायगढ़, 23 सितंबर । रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस को बाइक चोरी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी रायगढ़ द्वारा गठित साइबर सेल और विभिन्न स्थानों की विशेष टीम ने बाइक चोर राजा खान समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों से चोरी की 52 दुपहिया वाहन जप्त की गई है जिनका वर्तमान में बाजार मूल्य 40 लख रुपए से अधिक है।

रायगढ़ के इतवारी बाजार, केजीएच और श्याम मंदिर के पास से लगातार हो रही बाइक चोरी को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने साइबर सेल और शहर के थानों को पुराने बाइक चोर की गतिविधियों पर निगाह रखना निर्देशित किया गया था जिस पर साइबर सेल की टीम बाइक चोरी में गिरफ्तार आरोपियों पर निगाह रखे हुए थे और पिछले दिनों बाइक चोर राजा खान को एक बिना नंबर बाइक के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया जिससे विस्तृत पूछताछ में उसने पिछले कुछ समय के अंतराल में रायगढ़ के इतवारी बाजार, केजीएच, हॉस्पिटल, श्याम मंदिर, संजय मार्केट, किरोड़ीमल क्षेत्र, पुसौर तथा सक्ती, हसौद, सारंगढ थाना क्षेत्र से अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी संख्या में बाइक चोरी करना बताया। आरोपी के इस खुलासे पर एसपी दिव्यांग पटेल ने साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के सुपरविजन में साइबर सेल, थाना कोतवाली, कोतरारोड़, जूटमिल, पुसौर, लैलूंगा स्टाफ की विशेष टीम गठित की और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और चोरी बाइक रिकवरी में लगाए। विशेष टीम ने राजा खान और उसके 17 साथियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर चोरी की 52 दुपहिया वाहन बरामद की है।
प्रारंभिक जांच में बरामद बाइक में 21 बाइक पर रायगढ़ जिले में एफआईआर दर्ज मिले तथा 2 बाइक पर जिला सक्ती और एक चोरी बाइक में जिला सारंगढ़ में एफआईआर दर्ज है।


आरोपी राजा खान का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है जो चोरी के मामले में धरमजयगढ़ और बरमकेला गिरफ्तार हो चुका है आरोपी ने बताया कि वह आसानी से बिक्री होने वाली एचएफ डीलक्स स्प्लेंडर प्लैटिना बाइक चोरी में दिलचस्पी रखता था जिसे ये मास्टर की से लॉक खोलकर चुराया करता था।
गिरफ्तार आरोपी -Raigarh Today News:
1. राज उर्फ राजा खान पिता अली खान उम्र 34 साल निवासी कोडपाली थाना पुसौर जिला रायगढ़ हाल पता लाखा थाना कोतवाली जिला रायगढ
2. अजय कुमार साहू पिता कृष्ण कुमार साहू उम्र 21 वर्ष निवासी खजरी थाना केडार जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
3. अर्जुन महिलाने पिता बाबू लाल महिलाने उम्र 25 वर्ष निवासी भदरा (बालपुर रोड) थाना कोसीर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
4. मेमसाय साहू पिता मन्दरू लाल साहू उम्र 20 वर्ष निवासी खजरी (सतनामी मोहल्ला) थाना केडार जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
5. भानुप्रताप खूंटे पिता मनोहर लाल खूंटे उम्र 22 वर्ष निवासी हीरी थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
6. लक्ष्मण दास महंत उर्फ छोटे पिता समारू दास महंत उम्र 23 वर्ष निवासी पटारीपाली (नीचे मोहल्ला) थाना केडार जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ०ग०
7. देवकुमार भारद्वाज पिता दुजेराम भारद्वाज उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मेढ़ापाली थाना डभरा जिला सक्ती
8. उसत दास महंत पिता गुलाब दास महंत उम्र 23 साल निवासी सारसमाल थाना लैलूंगा
9. नरेंद्र पैंकरा पिता कमल पैंकरा उम्र 21 साल बरसा बहार थाना लैलूंगा
10 रोहित सारथी पिता पिंटू सारथी 19 साल वार्ड नंबर 1 लैलूंगा 11 जयराम चौहान, 12 हिदायत खान, 13 मुकेश दास, 14 किशन बंजारे, 15 रामा कोसले, 16 शोभाराम यादव, 17 देव पैंकरा (घरघोड़ा अपराध में जेल दाखिल) 18 छतर राठिया (घरघोड़ा अपराध में जेल दाखिल)

बरामद संपत्ति-
कुल 52 दुपहिया वाहन कीमती करीब 40 लाख रूपये । (38 एफएच डिलक्स बाइक, 9 स्पेलेण्डर, 4 प्लेटिना और 1 एक्टिवा 6G स्कुटी)


दर्ज एफआईआर-
कोतवाली रायगढ़-7, पुसौर-4, चक्रधरनगर-3, जूटमिल-2, धरमजयगढ़-2, घरघोड़ा-1, कोतरारोड़-1, खरसिया-1, सारंगढ़-1, हसौद-1, सक्ती-1

Raigarh Today News: पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, डीएसपी (साइबर सेल) श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल की टीम के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुज्जर आरक्षक प्रशांत पण्डा, महेश पण्डा, पुष्पेंद्र जाटवर, विकास प्रधान, प्रताप बेहरा, रविन्द्र गुप्ता, सुरेश सिदार, धनन्जय कश्यप गजेंद्र प्रधान, सुलेमान तिग्गा, नवीन शुक्ला एवं थाना कोतवाली, चक्रधरनगर, जूटमिल, कोतरारोड, पुसौर और घरघोड़ा स्टाफ की अहम भूमिका रही है।



