रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Today News: जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’’हिन्दी दिवस 2025’’ का भव्य आयोजन

’साहित्य का श्रृंगार हिंदी, जन जन का आधार हिंदी, भारत माॅ की शान है ंिहंदी’’

Raigarh Today News:     तमनार- जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’’हिन्दी दिवस’’ 14 सितम्बर 2025 के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम विद्यालय कन्या गोढ़ी में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिन्दी भाषा की उपादेयता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान विविध साहित्यिक कार्यक्रमों प्रश्नमंच, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं विद्यालयीन छात्राओं ने हिंदी विषय की महत्ता पर अपने विचार साझा किये। वरिष्ठ व्याख्याताओं ने हिन्दी भाषा को अधिकाधिक बढावा देने और इसे वैश्विक मान्यता व विश्व में सबसे प्रचलित व प्रसारित भाषा बनाने के विषय पर विचार मंथन किया।

कार्यक्रम का शुुभारंभ श्रीमती मैथिली बारीक, प्राचार्या, सेजेस कन्या गोढ़ी के मुख्य आतिथ्य में एवं श्रीमती पुष्पा पटनायक एवं हिन्दी कवियित्री एवं संकुल समन्वयक, तमनार, वरिष्ठ व्याख्याता श्री जानकी प्रसाद पटेल, श्री एच.एल. राठिया, डाॅ. सुश्री विमला सिंह, श्रीमती सरिता पति, श्री आर.डी.पटेल, श्री इंजोर सिह सिदार, प्रधान पाठक, श्रीमती एम.मैत्री, व्यायाम शिक्षिका एवं कार्यालयीन स्टाफ व विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति में वीणापाणी माॅ सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्पित कर किया गया।


कार्यक्रम के अवसर सर्वप्रथम संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं के मध्य वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी विषय की महत्ता, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रश्नमंच का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने हिंदी के प्रति अपनी जिज्ञासा को प्रश्नमंच के माध्यम से पूर्ण किया। वहीं विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के प्रति अपने सारगर्भित विचार साझा किये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती पुष्पा पटनायक ने सभी से आग्रह किया कि हम सभी हिंदी को भावाभिव्यक्ति का माध्ययम बनाये। अपनी ओजस्वी स्वरचित कविता ’’साहित्य का श्रृंगार कराए, जन जन का आधार है हिंदी। हर संस्कृति की पहचान बनाएॅ, भारत माॅ की शान है ंिहंदी’’ के माध्यम ने उन्होनें मंच को सुसज्जित किया। श्री एच.एल. राठिया, वरिष्ठ व्याख्याता गोढ़ी ने कहा कि हिंदी सभी भाषाओं से सरल लेकिन अन्य सभी भाषाओं से प्रखर एवं रसमग्न करने की क्षमता रखने वाली भाषा है। हम कभी ये न समझे कि अंग्रेजी हिंदी से प्रभावी भाषा है। वहीं कार्यक्रम को अपने प्रेषित संदेश में श्री ऋषिकेष शर्मा ने कहा कि हिंदी विश्व की सबसे प्रामाणिक व प्रभावशील भाषा है, जिसमें वहीं पढ़ा जाता है, जो लिखा जाता है। आज विश्व के सभी प्रमुख आयोजनों में हिंदी भाषा को प्रमुखता प्रदान की जाने लगी है। अतएव विद्यार्थी हिंदी भाषा को अपने बोलचाल व भावाभिव्यक्ति का माध्यम बनावें।
इस दौरान अपने मुख्य आतिथ्य स्मबोधन में प्राचार्य श्रीमती मैथिली बारीक ने मंच को सुशोभित करते हुये छात्राओं के वक्तव्यों को शानदार प्रस्तुती कहा। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने कार्यक्रम में बढचढ कर सहभागिता निभाई, व्याख्याताओं ने अपने अपने सारगर्भित सम्बोधनों ने आयोजन को स्मरणीय बनाया। श्रीमती बारीक ने ऐसे आयोजनों को भाषाज्ञान एवं इसकी समृद्धि के लिए अमूल्य निधि निरूपित किया, जिसे वे अपने शैक्षकीय यात्रा में संजों के रखेगें, जो उन्हें पे्ररित व मार्गदर्शन करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में सीएसआर जेपीएल के प्रफुल्ल सतपथी कार्यक्रम आयोजन एवं वक्ताओं को व्यस्ततम समय से समय निकालकर कार्यक्रम को शानदार, स्मरणीय व गरीमामय बनाने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन सेजेस कन्या गोढ़ी के वरिष्ठ व्याख्याता श्री जानकी प्रसाद पटेल ने किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सेजेस कन्या गोढ़ी के समस्त कार्यालयीन स्टाॅफ, सीएसआर जेपीएल के आनंद पण्डा, विकास सिंह, श्याम सुंदर निषाद, रमेश निषाद का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button