रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Today News: कोतरा रोड थाना में सावन सोमवार पर भक्ति और सेवा का संगम, किया गया प्रसाद वितरण

Raigarh Today News:    रायगढ़। सावन माह के चौथ सोमवार को कोतरा रोड थाना परिसर में भक्तिभाव और धार्मिक उत्साह के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज एवं उनके थाना के स्टाफ और स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों के लिए प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने भी इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर शिवभक्ति में लीन होकर प्रसाद वितरण सेवा में सहयोग किया।

कोतरा रोड थाना का यह पहल समाज में पुलिस और जनता के बीच सौहार्द और विश्वास को और मजबूत करने वाला कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button