रायगढ़ को 212 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की मिली सौगात

Raigarh Today News रायगढ़, 09 मार्च 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बजट में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त अधिकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय ने कहा कि यह अधिकारियों-कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे आज मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया। इसके लिए हम उनके बहुत-बहुत आभारी है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष शासकीय सेवा में देने के पश्चात पेंशन की सुविधा होने पर रिटायरमेंट लाईफ चिंतामुक्त होगी। इसी प्रकार उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री सुरेन्द्र कुमार गोंड़ ने भी इस घोषणा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात आर्थिक अस्थिरता के भाव से मुक्ति मिलेगी। कर्मचारी संगठन की ओर से श्री नृपराज डनसेना ने कहा कि सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन योजना की बहाली का कर्मचारी संगठन तहेदिल से स्वागत करते हुऐ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बधेल जी को कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित करता है इस घोषणा से प्रदेश के लाखों कर्मचारी एवं कर्मचारी परिवार में हर्ष व्याप्त है। शिक्षा विभाग से श्री आशीष रंगारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा राज्य कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य एवं आत्मसम्मान की दृष्टि से निहायत ही निर्णायक व महत्वपूर्ण कदम है जो स्वागतेय है। पेंशन एक सरकारी कर्मचारी के सुरक्षित भविष्य और उसके आत्मसम्मान का सबसे बड़ा और पुख्ता आधार होता है। एक सरकारी कर्मचारी जो अपने पूरे जीवन का स्वर्णिम समय सरकार की सेवा में लगा देता है यह उसका प्रतिफल है। पुरानी पेंशन बहाली से अब राज्य कर्मचारियों का भविष्य और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी सुनिश्चित होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बहुत-बहुत धन्यवाद तथा राज्य सरकार को साधुवाद है। इसी प्रकार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के कर्मचारियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। उक्त खबर सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही फैली त्वरित कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री महोदय और सरकार सहित वर्षों पुरानी पेंशन बहाली मांग कर रहे समस्त संघों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया और एक दूसरे को बधाइयों का सिलसिला शुरू कर दिया गया।
Raigarh Today News समाज के अलग-अलग वर्गो से लोगों ने इस बजट को कई मायनों में ऐतिहासिक बताया। बरमकेला विकास खण्ड के ग्राम हिर्री की शारदा मालाकार ने गौठानों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने हेतु 600 करोड़ के प्रावधान को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूतीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि इससे पशुधन की बेहतर देखभाल के साथ ही ग्रामीण स्तर पर रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे, महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी तथा वे नये स्किल सीखेंगे और परिवार की देखरेख में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने में सक्षम होंगी। लैलूंगा की श्रीमती नोहरमति सारथी ने नगर पालिकाओं में भी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि इससे नगर पालिका स्तर में लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित होगी। इस कदम के लिए शासन का बहुत-बहुत आभार है। आज पेश किए गए बजट को लेकर पुसौर के युवा श्री प्रमोद साहू का कहना है कि जिले में सड़कों के निर्माण के लिए इस बजट में राशि प्रावधान किया जाना सरकार की प्रशंसनीय पहल है।
*रायगढ़ को 212 करोड़ के नवीन निर्माण कार्यों की मिली सौगात*
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुतबजट में रायगढ़ जिले को भी खास सौगातें मिली है। इस बजट में जिले की 212 करोड़ रुपये की लागत से 61 नवीन निर्माण कार्यों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से नई सड़कों के निर्माण व पुरानी सड़कों के मजबूतीकरण, सेतु निर्माण का कार्य शामिल है। इसके अंतर्गत जिला रायगढ़ के ग्राम-उच्चभि_ी समीप डुमरपाली-किरोडीमल-उसरौट रेलवे ओव्हरब्रिज एवं अन्डरब्रिज, डोमनारा-नंदगांव छाल मार्ग मांड नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, रायगढ़-तारापुर-टुण्ड्री-सक्ती राज्यमार्ग के मांड नदी पर ट्रीपल लेन पुल निर्माण कार्य, ग्राम-कलमी मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य, तरकेला से खोखरा मार्ग लं. 2.00 कि.मी., बायंग से बैसपाली सरवानी जांजगीर जिला सीमा पहुंच मार्ग लं. 8.00 कि.मी.बुनगा से रनभाठा मार्ग लं. 2.50 कि.मी., एडू सिंघनपुर मार्ग से नहरपाली झेरापारा एन.एच. 49 तक लं. 3.20 कि.मी., खरसिया डभरा मार्ग से अंजोरीपाली बालिका छात्रावास तक लं. 2.20 कि.मी., ऐडू बरभोना सिघनपुर मार्ग का उन्नयन कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग से सूती-बगबुडुवा मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 5.50 कि.मी., तुरेकेला का आश्रित ग्राम खडिय़ापारा पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 1.30 कि.मी., तेलीकोट-औरदा-बोतल्दा पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 8.50 कि.मी., सरवानी-सूती-पतरापाली पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 4.80 कि.मी., सोनबरसा पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 1.20 कि.मी., पंचमुखी मंदिर से बोसगुडा-जामझोर पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 6.20 कि.मी., रजघटा पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 2.80 कि.मी.,किरोड़ीमलनगर-डूमरपाली मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 6.80 कि.मी., बसनाझर-सराईपाली-रानीसागर मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 4.00 कि.मी., राज्य मार्ग 18 से मौहापाली पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 2.20 कि.मी., नवापारा-परसकोल पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 2.50 कि.मी., नंदेली-पेण्डरवां मार्ग से धनगावं पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 4.00 कि.मी., कुसमूरा-जामपाली-रानीगुढ़-नंदेली पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 7.60 कि.मी., तिउर पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण कार्य लं. 3.00 कि.मी., सेमीभांवर-रावनखोंदरा मार्ग का निर्माण कार्य लं. 2.00 कि.मी., पुसल्दा-केनसरा-तेतला मार्ग का निर्माण कार्य लं. 5.00 कि.मी., बर्रा से कुर्रू पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लं. 2.00 कि.मी., फरकानारा से रामझरना पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लं. 5.00 कि.मी., गुरदा से भालूनारा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लं. 3.00 कि.मी., हरदीझरिया से किरीतमाल पहुच मार्ग का निर्माण कार्य लं. 3.80 कि.मी., रानीसागर से कुनकुनी पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लं. 3.00 कि.मी., पंचमुखी मंदिर से चपले-बसनाझर पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लं. 3.00 कि.मी.,सरवानी से गिरगिरा जिला जांजगीर-चांपा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लं. 5.00 कि.मी., करपीपाली पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लं. 1.50 कि.मी., खरसिया बसनाझर मार्ग से गिधा अंजोरीपाली पहुंच मार्ग लं. 3.00 कि.मी., गाड़ापाली से बरगढ़ मार्ग लं. 3.20 कि.मी., खम्हार से खडगांव पहुंच मार्ग लं. 3.00 कि.मी., पुलिस कॉलोनी से ठूसेकेला पहुंच मार्ग लं. 4.10 कि.मी., औरदा से नवापारा पहुंच मार्ग लं. 2.00 कि.मी., पंचमुखी मंदिर से बाम्हनपाली पहुंच मार्ग लं. 2.60 कि.मी.,हाटी खरसिया डभरा मार्ग से अंजोरीपाली बालिका छात्रावास पहुंच मार्ग लं. 2.20 कि.मी., सोनबरसा से भैनापारा मार्ग लं. 2.50 कि.मी., जबलपुर से आडपथरा मार्ग लं. 1.00 कि.मी., सोनबरसा से कलमी मार्ग लं. 5.00 कि.मी., तहसील कार्यालय खरसिया पहुंच मार्ग लं. 2.00 कि.मी., बिजली ऑफिस से तेलीकोट मार्ग लं. 1.50 कि.मी., नया एन.एच.से किरीतमाल हरदीझरिया मार्ग लं. 3.00 कि.मी., मि_ूमुड़ा सांगीतराई कोतरा बालमगोड़ा मार्ग लं. 12.00 कि.मी., जोबी बरगढ़ मार्ग का मजबूतीकरण चौड़ीकरण (पहाड़ी घाट भाग), कुंजारा से गमेकेला के बीच खारुन नदी में पुलिया निर्माण, तमनार से महलोई मार्ग में कॉलेज के पास पुल निर्माण, दियागढ़ से चिंगारी पहुंच मार्ग केलो नदी में पुल निर्माण, नंदेली-पेण्डरवां मार्ग के नावागांव किमी. 9/4 में पुल निर्माण कार्य, ग्राम-भालूचुंआ पुल निर्माण कार्य, ग्राम-कुनकुरी पुल निर्माण कार्य, ग्राम-अमलीडीपा के सेमराही नाला में पुल निर्माण कार्य, ग्राम-बरगढ़-सिद्धेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग पर पुल निर्माण कार्य, पुसौर-रंगालपाली मार्ग किमी.1 से 10=10.00 किमी., लोहरसिंह-लिंजीर मार्ग (चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण)कार्य लं. 3.50 किमी., कोड़ातराई-लोहरसिंह-जोगीतराई मार्ग (चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण)। लं. 5.00 किमी.तथा जिला रायगढ़ के गोतमा-कोतासुरा मार्ग (चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण) कार्य लं. 4.50 किमी. कार्य शामिल है।



