Raigarh Today News: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त सीटों पर मेरिट सूची जारी
13 जुलाई को अभ्यर्थी पीएम शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल में उपस्थित हो कर करा सकते है दस्तावेज सत्यापन

Raigarh Today News: रायगढ़, 7 जुलाई 2025/ जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में 58 पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन पश्चात दावा-आपत्ति जारी किया गया। दावा-आपत्ति निराकरण उपरांत एक पद के विरूद्ध तीन अभ्यर्थी में मेरिट सूची जिले के वेबसाईट https://raigarh.gov.in में जारी की गई है।
Raigarh Today News: मेरिट सूची अनुसार अभ्यर्थी 13 जुलाई 2025 रविवार को प्रात:10.30 बजे से पीएम श्री शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल, रायगढ़ में अपने मूल दस्तावेज (कक्षा 8 वीं से अंत तक की अंकसूची, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण-पत्र, जाति, निवास आदि)एवं उसकी छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। उपस्थित नहीं होने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। दस्तावेज सत्यापन के दौरान जिन पदों पर पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलेंगे उन पदों पर पुन: 1:3 में (पात्र सूची से पुन: मेरिट सूची तैयार कर जिसमें वर्तमान मेरिट सूची के अभ्यर्थी नहीं रहेंगे)दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थी आमंत्रित किए जायेंगे।



