Raigarh Today News: खाद्यान वितरण की तिथि बढ़ाए जाने बाबत माननीय कलेक्टर से शाखा यादव प्रतिनिधि मंडल के साथ मिले
खाद्यान वितरण की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ाने की मांग की

Raigarh Today News: रायगढ 30 जून
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव आज अपने प्रतिनिधि मंडल सहित जिलाधीश महोदय से मिलकर व पत्र सौपकर उनसे अनुरोध किया कि शासन द्वारा तीन माह का चावल एक मुश्त उठाने की तिथि 30/06/2025 जो निर्धारित थी उक्त वितरण का पिछले दिनो सर्वर डाउन व तीन माह का एक साथ वितरण करने में समय लगने के कारण जिले में 20% भी हितग्राही अपने चावल का उठाव नहीं कर पाये।
उक्त स्थिति में अंतिम तिथि को 25 जुलाई तक करने हेतु हम आससे आग्रह करते है। ताकि सभी हितग्राही को शासन की योजना के लाभ मिल सके व कोई भी शासन की इस योजना से वंचित न रहे।
कलेक्टर से मुलाक़ात कर पत्र सौपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव व निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियरिया के साथ प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से निगम उप नेता प्रतिपक्ष पार्षद विकास ठेठवार, अक्षय कुलदीप,अमृत काट्जू, रेखा देवी , गुलशन साहू,ज्योति बरेठ,राजू टोप्पो,कांग्रेस पदाधिकारी शारदा सिंह गहलौत सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।